रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 14033 पदों पर भर्तियाँ ; अधिसूचना जारी, 02 जनवरी से करें ऑनलाइन आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 14033 पदों पर भर्तियाँ ; अधिसूचना जारी, 02 जनवरी से करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय रेलवे ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के माध्यम से रेलवे के विभिन्न जोन्स के लिए जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपो मेटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट (डीएमएस) और केमिकल & मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 14033 पदों पर भर्ती की केंद्रीयकृत अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध में रेलवे ने 14033 पदों पर भर्ती की अधिसूचना 29 दिसंबर से 04 जनवरी 2019 को जारी होने वाले एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ में भी सेंट्रलाइजड एम्प्लॉयमेंट नोटिस संख्या 03 / 2018 पर जारी की है।
रेलवे द्वारा हाल ही में आरम्भ की जाने वाली यह दूसरी भर्ती प्रक्रिया है।
महत्वपूर्ण तिथि:
Opening Date & Time for Online Registration and Submission of Applications 02 January 2019 from 10.00 AM

Closing Date & Time for Online Registration and Submission of Applications 31 January 2019 at 23.59 hrs
Last Date & Time for Payment of Application Fee -Online payment (Net Banking/Credit Card/Debit Card) 05 February 2019 at 22.00 hrs

SBI Bank Challan 04 February 2019 at 13.00 hrs
Post Office Challan 04 February 2019 at 13.00 hrs

Final Submission of Applications 04 February 2019 at 23.59 hrs

इन पदों के लिए उम्मीदवार 02 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक रेलवे की अधिकृत वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री पास की हो।
 उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष है।
 उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी आवेदकों को 3 साल की छूट मिलेगी और एससी / एसटी आवेदकों को 5 साल की छूट मिलेगी।
उम्मीदवार पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के विवरण के लिए नीचे स्क्रॉल कर हैं. उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद नाम व संख्या: जूनियर इंजिनियर, असिस्टेंट
पदों की संख्या: 14033 पद 
जूनियर इंजीनियर- 13034 पद
जूनियर इंजीनियर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)- 49 पद
डिपो मेटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट- 456 पद
केमिकल & मेटलर्जिकल असिस्टेंट- 494 पद


शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा/ डिग्री


आयु सीमा: 
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 33 वर्ष 

अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं आवेदन करने के लिए

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad