322 स्पेशल टेक्निकल असिस्टेंट, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, ऑफिस एग्जिक्युटिव और लाइन्समैन के पदों पर भर्ती, करें आवेदन 11 जनवरी 2019 तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

322 स्पेशल टेक्निकल असिस्टेंट, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, ऑफिस एग्जिक्युटिव और लाइन्समैन के पदों पर भर्ती, करें आवेदन 11 जनवरी 2019 तक

वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर कुल 322 रिक्तियां निकाली हैं।

 इन पदों पर स्पेशल टेक्निकल असिस्टेंट, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, ऑफिस एग्जिक्युटिव और लाइन्समैन नियुक्त होंगे। 

कंपनी ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जनवरी 2019 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे पढ़ें :

स्पेशल टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 35
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलि-कम्युनिकेशन/ रेडियो/ वायरलैस इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा हो।  
वेतनमान : 6300 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 4400 रुपये। 

एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, पद : 37
योग्यता: - स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। 
- अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ हो।
- साथ ही शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 
- इसके अलावा एमएस ऑफिस की बेहतरीन जानकारी हो। 
वेतनमान : 6300 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

ऑफिस एग्जिक्युटिव, पद : 100
योग्यता : - न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री हो। 
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
वेतनमान : 6300 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये। 

लाइन्समैन, पद : 150
योग्यता : माध्यमिक स्तर तक पढा़ई की हो। साथ ही वायरमैन या इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
वेतनमान : 6300 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये। 

जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को बंगाली या नेपाली भाषा लिखनी, पढ़नी और बोलनी आनी चाहिए। 

आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को)
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट होगी। 

चयन प्रक्रिया    
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा/ स्टेनोग्राफी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 
- कंप्यूटर दक्षता परीक्षा कुल 20 अंकों की होगी। इसके लिए कुल 30 मिनट का समय मिलेगा। 
- स्टेनोग्राफी टेस्ट कुल 20 अंकों का होगा। इसके लिए कुल 60 मिनट का समय तय है। 
- पर्सनल इंटरव्यू के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

आवेदन शुल्क
- 250 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 
- एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.wbsetcl.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। अब इसके तहत मौजूद करियर लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Employment Notification No: REC/2018/06: Recruitment for the post of "Special Technical Assistant", "Executive Assistant", "Office Executive" and "Linesman" शीर्षक दिया गया है। 
- इस शीर्षक के नीचे डिटेल्ड नोटिफिकेशन लिंक मौजूद है। इस पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- आवेदन को जांचकर सेव करें। फिर इसके बाद सब्मिट कर दें। 
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा। यह आपको एसएमएस या ई-मेल के जरिए प्राप्त होगा। 
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (50 केबी) और सिग्नेचर (20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। 
- इसके बाद फॉर्म को सब्मिट करें और शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 11 जनवरी 2019

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।

फोन : 7044619613 / 7044619616 / 7044619101 

ई-मेल : helpdesk@wbsetclonline.co.in

वेबसाइट : www.wbsetcl.in






                    साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad