एयर इंडिया भर्ती 2019 ; हैंडीमैन के 101 पदों पर नियुक्तियां, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एयर इंडिया भर्ती 2019 ; हैंडीमैन के 101 पदों पर नियुक्तियां, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) ने हैंडीमैन के कुल 101 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए रिक्तियां निकाली हैं। 

इन पदों पर भर्तियां अनुबंध के आधार पर कोलकाता के लिए की जाएंगी। 

ये सभी पद तीन वर्ष के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। उम्मीदवार के कार्य प्रदर्शन और आवश्यकता के अनुसार अनुबंध की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चुने जाएंगे।

 इंटरव्यू का आयोजन पदों के अनुसार 19 जनवरी 2019 को होगा।

 रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :

हैंडीमैन, कुल पद : 101 

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ अंग्रेजी भाषा पढ़ने और समझने की जानकारी के साथ स्थानीय और हिन्दी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 
- इसके साथ ही लोडिंग/अनलोडिंग के कार्य में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतन: 16,590 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद): अधिकतम 28 वर्ष। ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।  

चयन प्रक्रिया 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
- 500 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा, जो ‘एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड’ के पक्ष में मुंबई में देय होना चाहिए। 
- डीडी के पीछे अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। 
- एससी और एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.airindia.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर Air India Airport Services लिंक पर क्लिक करें। 
-  इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां बाईं ओर करियर सेक्शन में रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- अब नये पेज पर Walk-in Recruitment for handymen, AIATSL, ER  New लिंक के नीचे दिए गए एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की 
जांच कर लें। 
- विज्ञापन में संलग्न आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।  
- अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।  
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें।  फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने 
सिग्नेचर कर दें। 
- अब इस भरे हुए आवेदन को जांच लें। फिर वॉक-इन के दिन आवेदन और जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अपने साथ लेकर जाएं। 

वॉक-इन का आयोजन यहां :
एयर इंडिया लिमिटेड, इंजीनियरिंग कॉम्प्लैक्स, न्यू टेक्निकल एरिया, दमदम, कोलकाता-700052 (एयरपोर्ट स्पीड पोस्ट ऑफिस के सामने)

महत्वपूर्ण तिथियां : 
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 19 जनवरी 2019 (सुबह 09 बजे से 12 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें -
वेबसाइट : www.airindia.in



                      साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad