जेएनयू भर्ती 2019 ; 73 नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

जेएनयू भर्ती 2019 ; 73 नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 73 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए हैं।

 इनमें पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट और ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद शामिल हैं।

 इन पदों पर स्थाई भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि चार फरवरी 2019 है। 

Top 5 ways to earn money from Google

पर्सनल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो। शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव हो।
इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी होनी चाहिए।

वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

स्टेनोग्राफर, पद : 07 (अनारक्षित : 03)

योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त होने के साथ शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 

वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, पद : 44 (अनारक्षित : 19)

Top 11 ways to Earn Money Online

योग्यता : सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) प्राप्त हो। और अंगेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट हो। इसके साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेशन की जानकारी हो।

वेतनमान : 19,900 से 63,200 रुपये।

ऑफिस अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ), पद : 20 (अनारक्षित : 06)

योग्यता : दसवीं परीक्षा पास हो या आईटीआई पास हो। 

वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 35 वर्ष । आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट केन्द्र सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। 

Top The Best Evergreen Career Opportunities for Engineering Graduates

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/ बहुविकल्पीय टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
सामान्य/ ओबीसी के लिए 500 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ महिलाओं को कोई शुल्क देय नहीं हैं।
 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

महतवपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 फरवरी 2019 (शाम 5.30 बजे तक).
फोन : 011-26704006/ 26704094/ 26738721
                         साभार लाइव हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad