वेस्ट सेंट्रल रेलवे 2019 ; ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 958 पदों पर भर्ती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

वेस्ट सेंट्रल रेलवे 2019 ; ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 958 पदों पर भर्ती

वेस्ट सेंट्रल रेलवे, कोटा मंडल ने ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कुल 958 रिक्तियां निकाली हैं।

 ये नियुक्तियां अलग-अलग ट्रेड के लिए की जाएंगी। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2019  है। 

पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं : 

ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 958 

(ट्रेनिंग के स्थान के आधार पर रिक्तियां)
कोटा के लिए पदों का विवरण
- इलेक्ट्रिशियन, पद : 160
- फिटर (यांत्रिक), पद : 65
- वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 68
- पेंटर (जनरल), पद : 10
- मेसन, पद : 12

कोटा (सिग्नल एवं टेलिकम्युनिकेशन) के लिए पदों का विवरण
- इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 127

कोटा (इंजीनियरिंग) के लिए पदों का विवरण
- इलेक्ट्रिशियन, पद : 25
- फिटर (यांत्रिक), पद : 142
- वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 135

तुगलकाबाद के लिए पदों का विवरण



- इलेक्ट्रिशियन, पद : 66
- फिटर (यांत्रिक), पद : 41
- इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 30
- वेल्डर (इले. एंड गैस), पद : 12
- मशीनिस्ट, पद : 10
- टर्नर, पद : 10
- लैब असिस्टेंट, पद : 02
- सीओपीए, पद : 14
- पेंटर (जनरल), पद : 07
- क्रेन (ऑपरेटर), पद : 07
- प्लम्बर, पद : 07
- ड्राफ्ट्समैन (यांत्रिक), पद : 03

योग्यता
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
- साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास किया हो। 

आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को)

- न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी। 

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं में प्राप्तांकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
- 170 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। 
- एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए केवल 70 रुपये का ऑनलाइन शुल्क देय होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (http://mponline.gov.in/) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर एक विंडो खुलेगी। इसमें DRM कोटा पश्चिम मध्य रेलवे सेक्शन में जाएं।
- अब इस सेक्शन के अंतर्गत मौजूद ‘अपरेंटिस एक्ट-1961 के अंतर्गत एक्ट अपरेंटिस प्रशिक्षुओं की भर्ती कार्यालय मण्डल रेल प्रबन्धक कोटा पश्चिम मध्य रेलवे हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद ‘आवश्यक सूचना’ का वेबपेज खुलेगा। यहां ‘कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2019)’ सेक्शन में जाएं। 
- इसके तहत मौजूद ‘अपरेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत एक्ट प्रशिक्षुओं (ट्रेड अपरेंटिस ) की भर्ती : कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2018-19) के लिए यहाँ क्लिक करे’ लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब आवेदन करने के लिए सेवाएं वेबपेज पर जाएं। यहां कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक, कोटा (2019) सेक्शन में जाएं।
- इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन के सामने मौजूद क्लिक हियर टैब पर क्लिक करें। फिर दी गई सूचनाएं पढ़कर ओके बटन पर क्लिक करें। 
- इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले स्थान और ट्रेड का चयन करें। 
- फिर व्यक्तिगत और मांगी गई अन्य सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
- फिर फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड कर लें। फिर अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 
16 जनवरी 2019 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें-
वेबसाइट : http://mponline.gov.in, www.wcr.indianrailways.gov.in



                    साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad