कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2019 ; स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर/ जूनियर स्केल) के 329 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 24 जनवरी 2019 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2019 ; स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर/ जूनियर स्केल) के 329 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 24 जनवरी 2019

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर/ जूनियर स्केल) के कुल 329 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

इन पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। सभी नियुक्तियां देशभर मे बने ईएसआई कॉर्पोरेशन में की जाएंगी। 

इनमें असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्य शामिल हैं। 

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

 डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2019 है।

 पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं : 

स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (सीनियर स्केल), कुल पद : 72 (अनारक्षित : 49)

(पदों का विवरण विभाग के अनुसार) 

कार्डियोलॉजी, पद : 15 (अनारक्षित : 10)
एंडोक्रिनोलॉजी, पद : 09 (अनारक्षित : 02)

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद : 12 (अनारक्षित : 0 9)
हेमेटोलॉजी, पद : 01 

नेफ्रोलॉजी, पद : 13 (अनारक्षित : 10)
न्यूरोलॉजी, पद : 06 (अनारक्षित : 05)

ऑन्कोलॉजी, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
यूरोलॉजी, पद : 12 (अनारक्षित : 09)

योग्यता (उपरोक्त पद)
- एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित स्पेशलिटी में मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान (उपरोक्त पद): 78,800 रुपये। 
आयु सीमा (उपरोक्त पद): अधिकतम 45 वर्ष।

स्पेशलिस्ट ग्रेड-II (जूनियर स्केल), कुल पद : 257 (अनारक्षित : 113)

(पदों का विवरण विभाग के अनुसार) 
एनेस्थीसिया, पद : 31 (अनारक्षित : 10)
बायोकेमिस्ट्री, पद : 03
डर्मेटोलॉजी एंड एसटीडी, पद : 15 (अनारक्षित : 03)
जनरल मेडिसिन, पद : 27 (अनारक्षित : 14)
जनरल सर्जरी, पद : 26 (अनारक्षित : 16)
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 02
आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट, पद : 21 (अनारक्षित : 10)
ऑप्थेल्मोलॉजी, पद : 10 (अनारक्षित : 08)
आर्थोपेडिक्स, पद : 19 (अनारक्षित : 08)
ईएनटी, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
पैथोलॉजी, पद : 14 (अनारक्षित : 04)
पीडियाट्रिक्स, पद : 22 (अनारक्षित : 12)
पल्मोनरी मेडिसिन, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
रेडियो डायग्नोसिस, पद : 36 (अनारक्षित : 15)
साइकाइट्री, पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद)
- एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो।
- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारकों को तीन वर्ष का अनुभव हो।
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा धारकों को पांच वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

वेतनमान (उपरोक्त पद): 67,700 रुपये। 
आयु सीमा (उपरोक्त पद): अधिकतम 45 वर्ष। 
- आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की गणना 24 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगों को अधिकतम आयु में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों को कोई शुल्क देय नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/ बैंकर चेक के माध्यम से करना होगा। 
- डीडी/ बैंकर चेक, ईएसआई फंड अकाउंट नंबर-1 के पक्ष संबंधित रीजन में देय होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.esic.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। यहां होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब यहां मौजूद मोर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिक्रूटमेंट का वेबपेज खुलेगा। 
- फिर यहां क्रम संख्या 21 पर ईएसआईसी, हेडक्वार्टर नई दिल्ली के सामने दिए गए शीर्षक Recruitment of Specialist Grade-II (Senior Scale) and Specialist Grade-II (Junior Scale)-2018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- अब विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन फॉर्म का प्रारूप दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाले।
- इसे दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। साथ ही निर्धारित स्थान पर रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो को चिपकाएं। 
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और डीडी/ बैंकर चेक के साथ अटैच्ड कर निर्धारित पते पर भेज दें। 

महत्वपूर्ण तिथि 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2019

डाक के माध्यम से आवेदन यहां भेजें

असम : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, पीओ बामुनी मैदान, गुवहाटी-781021, असम

बिहार : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, नियर इनकम टैक्स चौराहा, बेली रोड, पटना-800001, बिहार

चंडीगढ़ : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, ब्लॉक नं 3, सेक्टर-19ए, मध्य मार्ग, चंडीगढ़-460019 पंजाब

दिल्ली : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन,डीडीए कॉम्प्लेक्स कम ऑफिस, तीसरा और चौथा फ्लोर, राजेन्द्र प्लेस, राजेन्द्र भवन, नई दिल्ली-110008 

गुजरात : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, आश्रम मार्ग, अहमदाबाद-380014, गुजरात

हरियाणा : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, सेक्टर-16, एनआईटी, फरीदाबाद-121002, हरियाणा

हिमाचल प्रदेश : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी रीजनल ऑफिस, हाउसिंग बोर्ड, फेस-1, साईं रोड, बद्दी-173205

जम्मू एंड कश्मीर : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, रीजनल ऑफिस, 10-बी राधा भवन, शास्त्री नगर, जम्मू 180004 

झारखण्ड : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, ईएसआई कॉम्प्लेक्स, नामकुम रांची-834010 झारखण्ड

कर्नाटक : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, नंबर 10, बिनीफिल्ड्स, बिन्नी पेट, बेंगलुरु-560023 कर्नाटक

केरल : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआईसी, पंचदीप भवन, नॉर्थ स्वराज राउंड, त्रिशूर-680020, केरल

मध्य प्रदेश : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआईसी, पंचदीप भवन, नंदा नगर, इंदौर-452011 मध्यप्रदेश

महाराष्ट्र : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, 108, एनएम जोशी मार्ग, लोवर परेल, मुम्बई-400013, महाराष्ट्र

ओडिशा : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, प्लॉट नंबर-सी, यूनिट-IX, जनपथ, भुवनेश्वर-751022, ओडिशा 

पंजाब : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, ब्लॉक नंबर-3, सेक्टर-19/ए, मध्य मार्ग, चंडीगढ़-460019, पंजाब

राजस्थान : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, भवानी सिंह मार्ग, जयपुर-302001

तमिलनाडु : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, 143, स्टारलिंग रोड, चेन्नई-600034, तमिलनाडु

उत्तर प्रदेश : एडिशनल कमिश्नर/ रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, सर्वोदय नगर, कानपुर-208005

पश्चिम बंगाल : रीजनल डायरेक्टर, ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन, 5/1, ग्रांट लेन, कोलकाता-700012, पश्चिम बंगाल

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें -
फोन : 01123219513
ई-मेल : jd-rectt@esic.nic.in
वेबसाइट : www.esic.nic.in




                    साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad