मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर भर्ती 2019 ; सीनियर प्रोग्रामर, प्रोग्रामर और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियाँ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर भर्ती 2019 ; सीनियर प्रोग्रामर, प्रोग्रामर और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्तियाँ

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर ने नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत कुल 20 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

 इनमें सीनियर प्रोग्रामर, प्रोग्रामर और टेक्निकल असिस्टेंट के पद शामिल हैं। 

सभी नियुक्तियां एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी।

 इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2019 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : 

सीनियर प्रोग्रामर, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर डिग्री (एमसीए) प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
वेतन : 55,000 रुपये। 

प्रोग्रामर, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमसीए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।  
वेतन : 40,000 रुपये। 

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 18 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रोनॉमी/सॉइल साइंस/एग्रीकल्चर एक्सटेंशन/प्लांट ब्रीडिंग अथवा समकक्ष विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 
वेतन : 45,000 रुपये। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 65 वर्ष। आयु की गणना 01 अप्रैल 2019 के आधार पर होगी। 

चयन प्रकिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट (www.indiaseeds.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर बाईं ओर पब्लिक नोटिस सेक्शन में करियर/वैकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। इसमें दाईं ओर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में स्क्रॉल हो रहे Applications are invited by Crops Division of DAC&FW for engagement under NFSM, for various positions on contract basis. New लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर उपरोक्त लिंक के आगे दिए गए Detailed advertisment - click to download New लिंक पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन के साथ में संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें। 
- अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें और डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 
मैनेजर (ह्युमन रिसोर्स), नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड, बीज भवन, पूसा कॉम्प्लैक्स, नई दिल्ली- 110012

महत्वपूर्ण तिथि :
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2019

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें : 
वेबसाइट : www.indiaseeds.com
               www.agricoop.nic.in
              www.nfsm.gov.in



                      साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad