69000 शिक्षक भर्ती 2018: जारी हुई यूपी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की Answer key, यहां देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती 2018: जारी हुई यूपी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की Answer key, यहां देखें

UP 69000 shikshak bharti answer key

69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।

Career as Air Hostess ; an Attractive and Promising Career Option

इस पर 11 जनवरी शाम 6 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।

 लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

Use Top 5 Tips to Crack JEE Examination 2019 Very Easily

यूं देखें आंसर की
- atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
- उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।

How to Choose Golden Career Options After Class 10th?

कट ऑफ जारी 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। 

जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है। 

Why Most Popular Career in BPO and KPO?

अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन केवल 4,10,440 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

 21,026 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 95.13 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


                  साभार हिंदुस्तान.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad