ड्रीम जॉब पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 90 लाख से ज्यादा और काम सिर्फ देखे-रेख - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ड्रीम जॉब पाने का सुनहरा मौका, सैलरी 90 लाख से ज्यादा और काम सिर्फ देखे-रेख

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मालामाल कर देने वाली जॉब निकली है। 

यहां के एक द्वीप पर दो उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें 90 लाख से ज्यादा सैलरी की ऑफर दिया गया है। 

चौंक गए न ? अब आप सोच रहे हैं होंगे कि आखिर कैलिफोर्निया के द्वीप में ऐसा कौन सा काम है जिसके बदले दो लोगों लाखों रुपये की सैलरी दी जा रही है। 

काम है जिसके बदले दो लोगों लाखों रुपये की सैलरी दी जा रही है। तो आइए हम आपको बताते हैं इस नौकरी के बारे में- दरअसल द्वीप पर ऐतिहासिक लाइटहाउस की देख-रेख करने के लिए दो केयरटेकर की जरूरत है। जिसके बदले उन्हें लाखों रुपये की सैलरी दी जाएगी।

 इस पद पर केवल दो लोगों का ही सेलेक्शन किया जाएगा। इसलिए केलिफोर्निया के एक द्वीप 1,30,000 डॉलर यानी 90,52,650 रुपये की सैलरी का ऑफर दिया गया है।

 आइए जानते हैं लाइटहाउस में क्या है खास..

रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार (8 जनवरी 2019) को कहा गया कि 'ईस्ट ब्रदर लाइट स्टेशन' सैन पाब्लो खाड़ी में स्थित है, जोकि वृहद सैन फ्रांसिस्को खाड़ी का हिस्सा है।

 इस लाइटहाउस की स्थापना 1874 में की गई थी, ताकि सैन फ्रांसिस्को के आसपास के इलाकों में नाविकों को नैविगेट करने में मदद की जा सके।

 इस लाइटहाउट को 1960 के दशक में स्वचालित बना दिया गया था, जो अभी तक काम कर रहा है।

 इसका स्वामित्व अमेरिकी तटरक्षक बल के पास है और इसकी देख-देख गैर-लाभकारी समूह ईस्ट ब्रदर लाइटहाउस करती है। 

कैसे करें अप्लाई ; 

जो उम्मीदवार केयरटेकर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह East Brother Light Station की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

रहने और ठहरने का इंतजाम: इस लाइटहाउस पर 1979 से ही बेड और ब्रेकफास्ट के साथ पर्यटकों के ठहरने का इंतजाम चल रहा है, जिससे प्राप्त पैसों से लाइटहाउस की देख-रेख की जाती है। 

कैलिफोर्निया के रिचमंड के स्थानीय मेयर टॉम बट्ट ने सीएनएन को बताया, "मैंने इस पर चालीस साल काम किया है।

 शुरुआत में इसे छोड़ दिया गया था, हमने इसकी देखरेख के लिए राजस्व प्राप्त करने का तरीका ढूंढ़ा। 

बता दें, बट्ट लाइटहाउस को चलानेवाली गैरलाभकारी संस्था के प्रमुख भी हैं। 

इसके ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट इन से प्राप्त राजस्व का इस्तेमाल इस ऐतिहासिक इमारत के रखरखाव और मरम्मत में किया जाता है।

 वहीं, ईस्ट ब्रदर की वेबसाइट के मुताबिक इसमें काम करने के लिए आवेदन करने वालों को आतिथ्य उद्योग का अनुभव जरूरी है, साथ ही अमेरिकी कोस्ट गार्ड कमर्शियल बोट ऑपरेटर लाइसेंस भी होना जरूरी है। साथ ही ध्रूमपान न करता हो। 





                साभार अमरउजाला. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad