BHEL में करें 443 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन, अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BHEL में करें 443 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन, अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), हरिद्वार ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

 कुल 443 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019 है। 

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि 19 जनवरी 2019 तक तय पते पर भेजना होगा। 

रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है : 

ट्रेड अप्रेंटिस, कुल पद : 158
(ट्रेड के अनुसार पदों का वर्गीकरण) 
फिटर, पद : 154
टर्नर, पद : 44 
मशीनिस्ट, पद : 104
वेल्डर, पद : 49
इलेक्ट्रिशियन, पद : 61
ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल), पद : 05
इलेक्ट्रॉनिक्स (मेकेनिक), पद : 03
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 01
कारपेंटर, पद : 01
पैटर्न मेकर, पद : 02
फोर्जर एंड हीट ट्रीटमेंट, पद : 04
फाउंड्रीमैन, पद : 15

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 

वेतन : 4000 रुपये प्रतिमाह। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद): न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
- अधिकतम आयु में ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 

स्टाइपेंट : नियमानुसार दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने के बाद पर्सनेल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : 

- इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट (https://careers.bhelhwr.co.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में IMPORTANT LINKS Engagement of Trade Apprenticeship for Apr'2019 Batch लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। सकुर्लर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आएं और सकुर्लर के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालें और मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें। 
- अब तैयार आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और लिफाफे के ऊपर 'ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण अप्रैल 2019 हेतु आवेदन पत्र' लिखकर निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट : 
उप महाप्रबंधक(मां.सं-भर्ती)
कक्ष संख्या 29, मानव संसाधन विभाग
मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल., हीप,
रानीपुर, हरिद्वार (उत्तराखंड)-249403

महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 जनवरी 2019
आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 19 जनवरी 2019
इंटरव्यू की सूची घोषित करने की तिथि : 28 फरवरी 2019
इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 07 से 16 मार्च 2019 तक
अंतिम चयन सूची की घोषणा होगी : 23 मार्च 2019

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें : 
वेबसाइट : https://careers.bhelhwr.co.in



                   साभार जागरणजोश.कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad