NCERTभर्ती 2019 ; प्रूफ रीडर समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NCERTभर्ती 2019 ; प्रूफ रीडर समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT), दिल्ली ने असिस्टेंट एडिटर, एडिटोरियल असिस्टेंट और प्रूफ रीडर के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

कुल 12 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। सभी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। 

इन पदों को भरने के लिए 05 से 07 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

Top Career Options After Graduation

असिस्टेंट एडिटर, पद : 05 (इंग्लिश-03, हिन्दी-02)
योग्यता : आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होने के साथ  पद से संबंधित भाषा में दक्ष हो। 
मासिक वेतन : 52,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वॉक-इन-इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट की निर्धारित तिथि : 05 फरवरी 2019, सुबह 9.30 बजे

एडिटोरियल असिस्टेंट, पद : 05 (इंग्लिश-02, हिन्दी-02, उर्दू-01)
योग्यता : आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो और पद से संबंधित भाषा में दक्ष हो। 
मासिक वेतन : 33,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वॉक-इन-इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट की निर्धारित तिथि : 06 फरवरी 2019, सुबह 9.30 बजे

Fashion Designing ; A Bright Career Option for Women

प्रूफ रीडर, पद : 02 (इंग्लिश-01, हिन्दी-01)
योग्यता : हिन्दी/ इंग्लिश/ उर्दू विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
- कम्प्यूटर पर कार्य करने की जानकारी हो। 
मासिक वेतन : 24,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वॉक-इन-इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट की निर्धारित तिथि : 08 फरवरी 2019, सुबह 9.30 बजे
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट  के माध्यम से किया जाएगा।

Advertising ; The Best Career Opportunities for Women

यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (http://ncert.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए अनाउंसमेंट सेक्शन पर कर्सर लाएं। अब इसके तहत मौजूद वैकेंसीज लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां प्रोजेक्ट स्टाफ सेक्शन पर क्लिक करें। 
- अब इसके अंतर्गत दिए गए शीर्षक Walk–in-Interview and Skill Test for the Engagement of Assistant Editors, Editorial Assistants and Proof Readers Purely on Contract Basis at Publication Division. लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- इंटरव्यू के दिन अपने साथ बायोडाटा और सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अवश्य लेकर जाएं। 

Top 5 Modern Career Options in Engineering

वॉक-इन-इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट का आयोजन
तारीख : 05 से 07 फरवरी 2019 
रजिस्ट्रेशन का समय : सुबह 9.30 से 11 बजे तक। 
स्थान : पब्लिकेशन डिविजन, एनसीईआरटी, श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली-110016 
अधिक जानकारी यहां: 
वेबसाइट : http://ncert.nic.in
                   साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad