NPCIL भर्ती 2019 ; 12वीं और स्नातक वालों को नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NPCIL भर्ती 2019 ; 12वीं और स्नातक वालों को नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न श्रेणी में कुल 324 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 

इसके तहत साइंटिफिक असिस्टेंट और स्टाइपेंड्री ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। 

रिक्त पदों और योग्यता सहित आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें : 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-डिप्लोमा होल्डर (इंजीनियरिंग), कुल पद : 51
(विषयानुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
मेकेनिकल, पद : 26
इलेक्ट्रिकल, पद : 17
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 05
कैमिकल, पद : 03

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कैमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग का डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का होना चाहिए। 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)(कैटगरी-01)-साइंस ग्रेजुएट (केमेस्ट्री), कुल पद : 70
योग्यता : मुख्य विषय के रूप में केमेस्ट्री के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से बीएससी की डिग्री प्राप्त हो। बारहवीं के स्तर पर गणित अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 

साइंटिफिक असिस्टेंट/बी-डिप्लोमा होल्डर्स (सिविल इंजीनियरिंग), कुल पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
- एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा तीन वर्ष की अवधि का मान्य होगा। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-प्लांट ऑपरेटर, कुल पद : 51
योग्यता : विज्ञान विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
- एसएससी स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (एसटी/टीएम)(कैटगरी-02)-मेंटेनर, कुल पद : 145
(विषयानुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
फिटर, पद : 17
इलेक्ट्रिशियन, पद : 06
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 108
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 07
वेल्डर, पद : 03 
मशीनिस्ट, पद : 03 
डीजल मेकेनिक, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी की परीक्षा पास हो और संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 24 वर्ष। 
जरूरी सूचना : आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतन : 
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (कैटगरी-1) :
प्रथम वर्ष : 16,000 रुपये।
द्वितीय वर्ष : 18,000 रुपये।
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी/टेक्निशियन (कैटगरी-2):
प्रथम वर्ष : 10,500 रुपये। 
द्वितीय वर्ष : 12,500 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क: इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन प्रक्रियाः
-ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.npcilcareers.co.in) के करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर करंट रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में Recruitment of Stipendiary Trainees/ Scientific Assistants/ Technicians at Kakrapar Gujarat Site...लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक के साथ दिए गए पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इसके बाद रिक्तियों से संबंधित लिंक के आगे क्लिक हियर टू व्यू डिटेल्स एंड अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। 
- इस पेज पर बाईं ओर दिए गए अप्लाई ऑप्शन के साथ ग्रीन बॉक्स में क्लिक करें। ऐसा करने पर चार ऑप्शन नजर आएंगे। 
- अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। यहां अपना नाम, पद, कैटेगरी आदि दर्ज करें। 
- रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। 
- तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना है। 
- स्कैन फोटो के फाइल का आकार अधिकतम 50 केबी और हस्ताक्षर की अधिकतम 20 केबी होना चाहिए।
- आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने के बाद सावधानी से पढ़ने के बाद उसे सब्मिट करें। अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2019

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें : 
वेबसाइट : www.npcilcareers.co.in



                  साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad