कांस्टेबल के 1763 पदों पर बंपर भर्तियां, करें आवेदन 4 मार्च 2019 तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

कांस्टेबल के 1763 पदों पर बंपर भर्तियां, करें आवेदन 4 मार्च 2019 तक

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं।

इसके तहत कुल 1763 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 
इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। 

रिक्तियों में  1761 पद पुरुषों के लिए और दो पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

 इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन पत्र स्वीकार होने की अंतिम तिथि चार मार्च 2019 है। 

रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

Top15 Ways to Make Money Online Without investment

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), कुल पद : 1763 (अनारक्षित- 936)
(इन विषयों के लिए नियुक्तियां होंगी)

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कॉबलर), पद : 32 (अनारक्षित- 21)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (टेलर), पद : 36 (अनारक्षित- 25)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कारपेंटर), पद : 13 (अनारक्षित- 12)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कुक), पद : 561 (अनारक्षित- 291)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/सी), पद : 320 (अनारक्षित- 168)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/एम), पद : 253 (अनारक्षित- 132)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (बारबर), पद : 146 (अनारक्षित- 76)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (स्वीपर), पद : 389 (अनारक्षित- 203)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (वेटर), पद : 09 (अनारक्षित- 06)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (पेंटर), पद : 01 (आरक्षित)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (ड्राफ्ट्समैन), पद : 01 (आरक्षित)

(महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों का विवरण)
कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (टेलर), पद :
 02 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा 
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो और एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा
- संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 

How to start a blog with easy steps?

वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष। आयु की गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। 
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।


शारीरिक मापदंड : 

लंबाई : 
- सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 167.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर।
- एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 162.5 सेंटीमीटर और एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए 150 सेंटीमीटर। 
- गढ़वाली, कुमाउं, गोरखा, डोगरा, मराठा (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर। 
- गढ़वाली, कुमाउं, गोरखा, डोगरा, मराठा (महिला) उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर। 

सीना : 
- सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 78 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 83 सेंटीमीटर), एसटी उम्मीदवारों के लिए 76 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 81 सेंटीमीटर)। 

वजन : 
- उम्मीदवार के कद और आयु के अनुपात में होना चाहिए। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा : 
- पुरुष उम्मीदवारों को पांच किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। 
- महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी। 


राज्यों के अनुसार डीडी और आवेदन भेजने का पता :

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये देय है। 
- एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से किया जाएगा। 
- डीडी/पीओ संबंधित आईजी/कमांडेंट के पक्ष में संबंधित पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में देय होगा। 

Top ways to earn money online with typing jobs without investment ?

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर BSF L/No. 9A/Rectt/Ct(TM)/BSF/2019/677 लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करके निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेजें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजें उसके ऊपर साफ शब्दों में एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) मेल एंड फीमेल इन बीएसएफ एग्जामिनेशन 2019 अवश्य अंकित करें। 
- इसके साथ ही आवेदन पत्र के साथ नाम और स्वपता लिखे हुए 23X10 सेंटीमीटर के तीन लिफाफे 41 रुपये के पोस्टेज स्टाम्प के साथ भेजें। 


राजस्थान और हरियाणा : फ्रंटियर हेड क्वाटर बीएसएफ राजस्थान, पीओ-बीएसएफ कैम्पस, मंदोर रोड, जोधपुर राजस्थान, पिन-342026
- डीडी/पीओ 'आईजी बीएसएफ राजस्थान के पक्ष में एसबीआई महामंदिर जोधपुर, कोड नंबर-12847' में देय होगा।  


बिहार और सिक्किम : फ्रंटियर हेड क्वाटर बीएसएफ नॉर्थ बंगाल, पीओ-कदमतला, सिलिगुड़ी, जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), पिन-734011
- डीडी/पीओ 'आईजी बीएसएफ नॉर्थ बंगाल के पक्ष में एसबीआई एनबीयू कैम्प्स सिलिगुड़ी, कोड नंबर-2096' में देय होगा।

झारखंड : टीसी एंड एस, बीएसएफ हजारीबाग, मेरु कैम्प, हजारीबाग, झारखंड, पिन-825317
- डीडी/पीओ 'आईजी टीसी एंड एस, बीएसएफ के पक्ष में एसबीआई बीएसएफ टीआरजी सेंटर एंड स्कूल हजारीबाग, कोड नंबर-2922' में देय होगा।  

मध्य प्रदेश : सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर, बीजासन रोड, इंदौर (एमपी), पिन-452005
- डीडी/पीओ 'आईजी सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर के पक्ष में एसबीआई सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ कैम्पस इंदौर, कोड नंबर-4518' में देय होगा।  

Top 11 ways to Earn Money Online

उत्तर प्रदेश और दिल्ली : द कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ, भोंडसी कैम्पस, सोहना रोड के पास, जिला-गुरुग्राम, हरियाणा, पिन-122102
- डीडी/पीओ 'कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ के पक्ष में एसबीआई बादशाहपुर, कोड नंबर-02300' में देय होगा।

उत्तराखंड  : बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर,पीओ-टेकनपुर, ग्वालियर (एमपी), पिन-475005
- डीडी/पीओ 'आईजी एंड डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के पक्ष में एसबीआई टेकनपुर, कोड नंबर-8284' में देय होगा।
  
जरूरी सूचना : अन्य राज्यों में आवेदन पत्र और डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर भेजने के पते की जानकारी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन प्राप्त कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि :
 04 मार्च 2019 

अधिक जानकारी यहां देखें :
वेबसाइट : www.bsf.nic.in
                        साभार लाइव हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad