डीएलएड प्रवेश सत्र 2019-20 ; दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश को प्रस्ताव - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

डीएलएड प्रवेश सत्र 2019-20 ; दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश को प्रस्ताव

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की दो लाख से अधिक सीटों पर 2019-20 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

 ऑनलाइन आवेदन मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। पंजीकरण के साथ ही आवेदन शुल्क जमा होने लगेंगे।

Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired

जून के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हुए एक जुलाई से कक्षाएं चलेंगी। वर्तमान में डीएलएड के 2818 कॉलेजों में 211550 सीटें हैं। इनमें 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 2751 निजी कॉलेजों में 200950 सीटें शामिल हैं। 

हालांकि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की डिग्री पिछले साल मान्य होने के बाद से डीएलएड की पूछ न के बराबर रह गई है। 

List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कुछ शर्तों के साथ 2018 के जून अंत में बीएड डिग्रीधारियों के लिए प्राइमरी स्कूल में शिक्षक भर्ती का रास्ता खोला था।


                     साभार लाइव हिन्दुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad