BSF Recruitment 2019 ; कांस्टेबल के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BSF Recruitment 2019 ; कांस्टेबल के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। 

इसके तहत कुल 1763 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। 


रिक्तियों में 1761 पद पुरुषों के लिए और दो पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

The Best Online Part time jobs for students and Moms

 इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन पत्र स्वीकार होने की अंतिम तिथि चार मार्च 2019 है।


 रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :-


कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), कुल पद : 1763 (अनारक्षित- 936) (इन विषयों के लिए नियुक्तियां होंगी)

 कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कॉबलर)

 पद : 32 (अनारक्षित- 21) 

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (टेलर)

पद : 36 (अनारक्षित- 25) 

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन(कारपेंटर)

 पद : 13 (अनारक्षित- 12) कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कुक)

 पद : 561 (अनारक्षित- 291) 

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/सी)

 पद : 320 (अनारक्षित- 168) 

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/एम)

 पद : 253 (अनारक्षित- 132)

 कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (बारबर)

पद : 146 (अनारक्षित- 76)

 कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (स्वीपर)

 पद : 389 (अनारक्षित- 203) 

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (वेटर)

 पद : 09 (अनारक्षित- 06) कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (पेंटर), पद : 01 (आरक्षित) कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (ड्राफ्ट्समैन), पद : 01 (आरक्षित) (महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों का विवरण) कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (टेलर), पद : 02 (अनारक्षित)

List of Top Online Survey Sites that pay Real Money

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा - इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो और एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा - संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो।


वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष। आयु की गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।

 - अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

 - एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।


चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money

शारीरिक मापदंड : लंबाई : - सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 167.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर। 

- एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 162.5 सेंटीमीटर और एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए 150 सेंटीमीटर। 

- गढ़वाली, कुमाउं, गोरखा, डोगरा, मराठा (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर।

 - गढ़वाली, कुमाउं, गोरखा, डोगरा, मराठा (महिला) उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर।

 सीना : - सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए 78 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 83 सेंटीमीटर), एसटी उम्मीदवारों के लिए 76 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 81 सेंटीमीटर)।

 वजन : - उम्मीदवार के कद और आयु के अनुपात में होना चाहिए।

The best paid to click (PTC) websites for 2019

शारीरिक दक्षता परीक्षा : - पुरुष उम्मीदवारों को पांच किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। 

- महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी। 

आवेदन शुल्क : - सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये देय है। 

- एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से किया जाएगा।

 - डीडी/पीओ संबंधित आईजी/कमांडेंट के पक्ष में संबंधित पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में देय होगा।


आवेदन प्रक्रिया : - इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

                       साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad