UP शिक्षक भर्ती मामला ; पुनर्मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड,लिंक यहाँ देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP शिक्षक भर्ती मामला ; पुनर्मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड,लिंक यहाँ देखें

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 4688 नये अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 

पुनर्मूल्यांकन का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रविवार देर रात जारी किया। परिणाम वेबसाइट  link www.btc.exam.in के माध्यम से अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक भरकर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

List of Top PTC (paid -to click) Sites that pay Big Money

 परिणाम सोमवार को अपलोड कर दिया गया।  ये परिणाम 28 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

अब इन सफल अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी जाएगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा का 13 अगस्त को घोषित परिणाम में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई थी।

List of Top Online Survey Sites that pay Real Money

 परीक्षा में फेल कई अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया था जबकि दो अभ्यर्थी ऐसे थे जो परीक्षा में सम्मिलित हुए बगैर पास हो गए थे। सोनिका देवी समेत 12 अभ्यर्थी ऐसे थे जिनकी कॉपी ही बदल दी गई थी। 

मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने पूर्व सचिव डॉ. सुत्ता सिंह, रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी आदि को निलंबित कर दिया था। शासन की तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की तो गड़बड़ी की पुष्टि हुई। उसके बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेते हुए दोबारा जांच कराई गई। 

The Best Online Part time jobs for students and Moms

परिणाम तैयार कराने वाली एजेंसी को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। पुनर्मूल्यांकन के लिए 30852 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन सभी अभ्यर्थियों की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में कराया गया। 

गौरतलब है कि 13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी सफल थे। अब यह संख्या 46244 हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad