टीजीटी भर्ती परीक्षा 2016 ; परीक्षा 08 एवं 09 मार्च को, 65 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे 1.08 लाख परीक्षार्थी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

टीजीटी भर्ती परीक्षा 2016 ; परीक्षा 08 एवं 09 मार्च को, 65 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे 1.08 लाख परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आठ एवं नौ मार्च को होने वाली प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। 


टीजीटी परीक्षा आठ एवं नौ मार्च को दोनों पालियों में जिले के 65 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कुल 108846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

The best paid to click (PTC) websites for 2019

 परीक्षा तैयारी को लेकर बुधवार को सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर समीक्षा की गई। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने केलिए प्रशासन की ओर से 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से तथा 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक जिलाधिकारी की ओर से नामित होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने केलिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 65 पर्यवेक्षक प्रशासन लगाए गए हैं। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से उठाई गई शंका एवं भ्रम का समाधान किया। 

Top best companies who allow work from home in India

बैठक में मौजूद एडीएम सिटी अशोक कुमार ने परीक्षा से जुड़े सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं अधिकारियोें को निर्देश दिया कि परीक्षा की शुचिता सर्वोपरि है, ऐसे में परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक अपने दायित्व को लेकर पूर्ण सजग रहें।

परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता पर पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक उत्तरदायी होंगे। 

Top10 Online survey Sites that pay Quick Money

पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश पुस्तिका एवं आवश्यक कागजात दिए गए। 

सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके पाण्डेय ने आवश्यक निर्देश दिए।  बैठक में सोमारू प्रधान, डॉ. बीएस यादव मौजूद रहे।
                        साभार अमरउजाला. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad