एसएससी में एसआई/एएसआई के अनेक पदों पर भर्तियाँ, 18 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एसएससी में एसआई/एएसआई के अनेक पदों पर भर्तियाँ, 18 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब इंस्पेक्टर (एग्जिक्यूटिव), सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

ये सभी भर्तियां दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सीआईएसएफ में की जाएंगी।

इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है और चालान के जरिए आवेदन करने वालों के लिए आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है। 

Top 11 ways to Earn Money Online

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से आवेदन कर सकते हैं। 

एसआई/एएसआई, कुल पद : तय नहीं

आयु सीमा : 01 अगस्त 2019 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।

आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी के लिए 100 रुपये। 

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Top The Best Evergreen Career Opportunities for Engineering Graduates

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।

योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्धा से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं मेल कैंडिडेट्स के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (Motorcycle and Car) होना चाहिए।

परीक्षा में पेपेर-1 और पेपर-2 दोनों में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी। 

Top ways to earn money online with typing jobs without investment ?

तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
पेपर-1
 
पेपर-2  
PET, PST और मेडिकल टेस्ट 
मेरिट लिस्ट तीन चरणों के आधार पर तैयार की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

इसके बाद होमपेज पर लॉगइन टैब पर क्लिक करें
नए यूजर को रजिस्ट्रेशन करने के लिए जानकारी भरनी होगी।

Top best companies who allow work from home in India


इसके बाद 3 स्टेप में फॉर्म फिल किया जा सकता है। इसमें पहले बेसिक डिटेल्स, इसके बाद कॉन्टेक्ट इनफो और फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड

अगर आप पहले से यूजर हैं तो आप सीधे जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन आईडी बन जाने के बाद आप होम पेज पर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद CAPF और ‘Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspector In CISF Examination, लिकं पर क्लिक करें।

The Best Online Part time jobs for students and Moms


जानकारी भरें और आवेदन शुल्क जमा करें
इस बात का ध्यान ऱखें कि आपकी मेल आईडी और मोबाइल नंबर सही हो।

इसके बैंक चालान और सब्मिट किए गए फॉर्म का प्रिंट ले लें।

आवेदन करने के लिए यहाँ देखें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad