नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस के 2590 पदों पर बंपर भर्तियां, 31 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस के 2590 पदों पर बंपर भर्तियां, 31 अक्टूबर 2019 तक करें आवेदन

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं।

 इसके तहत कुल 2590 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों को एक वर्ष के प्रशिक्षण के आधार पर भरा जाएगा।

 इन पदों को विभिन्न ट्रेड, डिपार्टमेंट और वर्कशॉप के लिए भरा जाएगा।

 दसवीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन पत्र भेज सकते हैं।

15 + Places to Get paid to watch videos

 डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 है। 

पदों का विवरण युनिटों के आधार पर अलीपुरद्वार (आरपीडीजे), कुल पद : 437 (अनारक्षित : 240) (पदों का विवरण विषय और विभाग के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
वेल्डर, पद : 14 (अनारक्षित : 13)
फिटर, पद : 33 (अनारक्षित : 18)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 09)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 11 (अनारक्षित : 06)
इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
इलेक्ट्रिशिन, पद : 90 (अनारक्षित : 54)
लाइनमैन, पद : 28 (अनारक्षित : 15)

एस एंड टी डिपार्टमेंट
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस, पद : 49 (अनारक्षित : 25)
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
कारपेंटर, पद : 42 (अनारक्षित : 22)
मेसन, पद : 85 (अनारक्षित : 43)
पेंटर, पद : 70 (अनारक्षित : 35)
रांगिया (आरएनवाई), कुल पद : 328 (अनारक्षित : 174)
(पदों का विवरण विषय और विभाग के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
वेल्डर, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
फिटर, पद : 55 (अनारक्षित : 33)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 12 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
इलेक्ट्रिशिन, पद : 65 (अनारक्षित : 38)
लाइनमैन, पद : 25 (अनारक्षित : 13)

How to Start your Own Business? Step by Step Guide

एस एंड टी डिपार्टमेंट
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस, पद : 39 (अनारक्षित : 21)
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
मेसन, पद : 112 (अनारक्षित : 57)
लंबडिंग (एलएमजी), कुल पद : 1004
(पदों का विवरण विषय और विभाग के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
मशिनिष्ट, पद : 22 (अनारक्षित : 13)
वेल्डर, पद : 37 (अनारक्षित : 22)
फिटर, पद : 240 (अनारक्षित : 132)
डीजल मेकेनिक, पद : 29 (अनारक्षित : 20)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 140 (अनारक्षित : 70)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 31 (अनारक्षित : 16)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
इलेक्ट्रिशिन, पद : 29 (अनारक्षित : 17)
लाइनमैन, पद : 20 (अनारक्षित : 11)

एस एंड टी डिपार्टमेंट
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस, पद : 83 (अनारक्षित : 45)
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट
मेसन, पद : 128 (अनारक्षित : 64)
पेंटर, पद : 55 (अनारक्षित : 28)

एस एंड टी वर्कशॉप डिपार्टमेंट 
फिटर, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
मशिनिष्ट, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
वेल्डर, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
कारपेंटर, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
पेंटर, पद : 30 (अनारक्षित : 15)

टिंसुखिया (टीएसके), कुल पद : 331 (अनारक्षित : 185)
(पदों का विवरण विषय और विभाग के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
मशिनिष्ट, पद : 02
वेल्डर, पद : 25 (अनारक्षित : 18)
फिटर, पद : 134 (अनारक्षित : 72)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 39 (अनारक्षित : 20)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 28 (अनारक्षित : 13)

इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट
इलेक्ट्रिशिन, पद : 42 (अनारक्षित : 30)
लाइनमैन, पद : 18 (अनारक्षित : 11)

एस एंड टी डिपार्टमेंट
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस, पद : 43 (अनारक्षित : 21)
न्यू बोंगाइगांव वर्कशॉप (एनबीक्यूएस), कुल पद : 341
(पदों का विवरण विषय और विभाग के अनुसार)

मेकेनिकल डिपार्टमेंट

मशिनिष्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 65 (अनारक्षित : 27)
फिटर, पद : 29 (अनारक्षित : 01)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
डीजल मेकेनिक, पद : 09
इलेक्ट्रिशियन, पद : 16
पेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
टर्नर, पद : 03
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 10 (अनारक्षित : 05)

Career in Food Technology ; The Most popular career Option for youths in India and abroad

ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन डिपार्टमेंट
मशिनिष्ट, पद : 42 (अनारक्षित : 17)
वेल्डर, पद : 55 (अनारक्षित : 28)
फिटर, पद : 16 (अनारक्षित : 06)
फिटर स्ट्रक्चरल, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
मशिनिष्ट (ग्राइंडर), पद : 30 (अनारक्षित : 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (डीबीडब्ल्यूएस), कुल पद : 149

मेकेनिकल डिपार्टमेंट
मशिनिष्ट, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
वेल्डर, पद : 36 (अनारक्षित : 25)
फिटर, पद : 40 (अनारक्षित : 25)
कारपेंटर, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 25 (अनारक्षित : 16)
पेंटर, पद : 13 (अनारक्षित : 07)
टर्नर, पद : 01
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 12 (अनारक्षित : 06)

योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। इसके साथ न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 

आयु : 18 सितंबर 2019 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। 
- अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्गके उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 
न्यूनतम स्टाइपेंड : 6960 रुपये।

Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired


चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (https://nfr.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर जनरल इंफो सेक्शन पर कर्सर लाकर डिपार्टमेंट ऑप्शन को चुने। 

- इसके बाद पर्सनेल और फिर एक्ट अप्रेंटिस नोटिस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। 

- यहां शीर्षक NOTIFICATION No. NF/ACT APPRENTICES/01/2019 (Shortfall of 2018) लिंक नजर आएगा। 

- इस लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 

- इसके बाद विज्ञापन में दिए आवेदन पत्र के प्रारूप का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 

- अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे पूरा भरें। साथ निर्धारित स्थान पर अपनी हालिया खिचायी गई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को चिपकाएं। 

- तैयार आवेदन पत्र को मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपियों को संलग्न करें। इसे एक लिफाफे में डाले। साथ ही 11X05 इंच के आकार का एक स्वपता लिखा हुआ एक लिफाफा, 2 पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ भी डालें। 

- लिफाफे के ऊपर आवेदित पद और डिविजन/वर्कशॉप का नाम लिखें। इसके बाद निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से भेज दें। 

5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers

यहां भेजें आवेदन 
अलीपुरद्वार डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ अलीपुरद्वार जंक्शन, डिस्ट्रिक्ल अलीपुरद्वार, वेस्ट बंगाल-736123

रांगिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पोओ रांगिया, डिस्ट्रिक्ट कामरौ (असम)-781354

लुमडिंग डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), पीओ लुमडिंग-782447 डिस्ट्रिक्ट होजाइ असम

टिंसुखिया डिविजन के लिए : डिविजन पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ डिविजनल रेलवे मैनेजर (पी), टिंसुखिय, एनएफ रेलवे, टिंसुखिया-786125

न्यूबोंगाइगांव वर्कशॉप और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन डिविजन के लिए : असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (आई/सी), ऑफिस ऑफ चीफ वर्कशॉप मैनेजर/ एनएफ रेलवे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप/न्यूबोंगाइगांव-783381

डिब्रूगढ़ वर्कशॉप के लिए  : सीनियर पर्सनेल ऑफिसर, एनएफ रेलवे वर्कशॉप, डिब्रूगढ़-786001

महत्वपूर्ण तिथियां

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2019 

अधिक जानकारी यहां देखें:
वेबसाइट : https://nfr.indianrailways.gov.in

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad