यूपी बोर्ड टॉपर: यूपी बोर्ड टॉपर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, 1 लाख रुपये-लैपटॉप और घर तक पक्की सड़क - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी बोर्ड टॉपर: यूपी बोर्ड टॉपर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, 1 लाख रुपये-लैपटॉप और घर तक पक्की सड़क

यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वालों को योगी सरकार ने बड़ा
तोहफा दिया है।
  सरकार ने टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है।
 साथ ही टोपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

 टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा।
  जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा।
 उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10 वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी।
 मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे की परीक्षाओं में भी उनकी सफलता की ये निरंतरता इसी तरह से बनी हुई है।
 इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में पौधरोपण किया।
 उन्होंने सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार खस्ताहाल सड़कों को जल्द दुरुस्त करेगी।
 उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रदेशवासियों से आरक्षण के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करने की अपील की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और संकाय का उपयोग बेहद जरूरी है।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


 बागपत की रिया ने 10वीं, अनुराग ने 12वीं में किया टॉप

 बता दें कि यूपी बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की प्रिंस जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया, वहीं 12 वीं में भी इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान किया।
 10 वीं की परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 और बाराबंकी के ही संभावना कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।  12 वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 प्रति अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad