APSC में इंजीनियर के 500 + पदों पर भर्तियाँ, जानें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

APSC में इंजीनियर के 500 + पदों पर भर्तियाँ, जानें डिटेल्स

APSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020: असम पुलिस सेवा आयोग (असम पब्लिक सर्विस कमीशन) ने इंजीनियर के कई पदों पर 500 से ज्यादा भर्ती निकाली हैं। 

 इसके तहत चयनित उम्मीदवार 1,10,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त करने के लायक होंगे।

 APSC JE भर्ती 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। 

 आयु की गिनती 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी।



 किसके लिए कितना पद और कितनी मिलेगी सैलरी?

  जूनियर इंजीनियर (जेई, सिविल) के लिए 344 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।  इसके तहत उम्मीदवारों को 14,000 से 60,500 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।  इनका ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह होगा।

  असिस्टेंट इंजीनियर (AE, Civil) के लिए 222 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

  इसके तहत उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।  इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा।

  वहीं, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए 11 पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।  इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा।



 कनिष्ठ अभियंता के पदों का विवरण-

 

Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!

 वर्ग के आधार पर अस्सिटेंट इंजीनियर के पदों का विवरण-

 

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 वर्ग के आधार पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों का विवरण-

 

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

 योग्यता-

 जूनियर इंजीनियर (जेई) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का बीए होना चाहिए।

  असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में http://www.nes की डिग्री का होना आवश्यक है।

  असंतुष्ट वास्तुकार के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में श्रेणी डिग्री का होना आवश्यक है।



 आवेदन शुल्क-

 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।  वहीं, SC / ST / OBC / MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को 150 का भुगतान करना होगा।

 चयन कैसे होगा?

 APSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के तहत उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद उन्हें इंटरव्यू से भी गुजरना होगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad