UP BEd JEE 2020: जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएंगे बीएड प्रवेश पत्र, मास्क अनिवार्य, हर केन्द्र पर सैनिटाईजेशन प्रभारी तैनात - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP BEd JEE 2020: जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएंगे बीएड प्रवेश पत्र, मास्क अनिवार्य, हर केन्द्र पर सैनिटाईजेशन प्रभारी तैनात

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए 29 जुलाई को प्रस्तावित
प्रवेश परीक्षा के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
 आयोजन समिति का कहना है कि 15-16 जुलाई तक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
 कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रवेश पत्र में भी काफी बदलाव किए गए हैं।


हर केन्द्र पर होगा सैनिटाइजेशन प्रभारी :
 राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार प्रवेश पत्र से लेकर केन्द्र स्तर तक कई बदलाव किए गए हैं।
 सभी केन्द्रों पर एक सैनिटाइजेशन प्रभारी तैनात किया गया है। परीक्षा केन्द्रों का पूरी तरह सैनिटाइजेशन कराने की जिम्मेदारी इस प्रभारी की होगी। 


प्रवेश पत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बंधी सभी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
 प्रो. बाजपेई ने बताया कि केन्द्रों पर अभ्यर्थियों व स्टाफ के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। हर केन्द्र पर सभी का तापमान मापने की व्यवस्था होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad