UP SCHOOLS 2020-21: शिक्षकों के लिए एक जुलाई यानी आज से खुल जाएंगे परिषदीय विद्यालय - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SCHOOLS 2020-21: शिक्षकों के लिए एक जुलाई यानी आज से खुल जाएंगे परिषदीय विद्यालय

लखनऊ। प्रदेश में सभी परिषदीय स्कूल शिक्षकों के लिए खुल
जाएंगे।
 हालांकि अभी स्कूलों में पठन-पाठन नहीं होगा, लेकिन शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को स्कूल में बैठकर बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने के साथ एक दर्जन से अधिक काम करने होंगे।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जुलाई महीने का एजेंडा जारी कर दिया है।
 ब्लॉक स्तर पर सुबह और दोपहर की पाली में पांच-पांच प्रधानाध्यापकों को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहना है।
 एक जुलाई से सभी शिक्षकों से मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को कुकिंग लागत का भुगतान और अनाज वितरित कराना होगा। मानव संपदा पोर्टल पर अपने दस्तावेज का सत्यापन करना होगा।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

मिशन प्रेरणा के तहत ई पाठशाला संचालित कर बच्चों को अभी स्कूलों में नहीं होगा पठन-पाठन, लेकिन शिक्षकों को एक दर्जन कामों की जिम्मेदारी ऑनलाइन क्लासेज देनी होगी।
 ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों का रंगरोगन, मरम्मत और सौंदर्य से जुड़े कार्य कराने होंगे।
 समर्थ कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनकी शिक्षा और थैरेपी की व्यवस्था करनी होगी।
 स्कूलों में निशुल्क पाठ्यपुस्तक, यूनिफार्म वितरण करना होगा। साथ ही शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्राप्त करना होगा।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

शिक्षकों को यू-डायस पोर्टल पर विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों से जुड़े आंकड़े भी फीड करने होंगे।
शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाना होगा। ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad