फर्जी शिक्षकों की सूची में देवरिया टॉप पर, शिकायत आने के बाद लखनऊ में चेक हुए दस्तावेज 15 फर्जी प्रमाणपत्रों पर तो 11 निर्धारित पात्रता के बगैर काम करते मिले - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

फर्जी शिक्षकों की सूची में देवरिया टॉप पर, शिकायत आने के बाद लखनऊ में चेक हुए दस्तावेज 15 फर्जी प्रमाणपत्रों पर तो 11 निर्धारित पात्रता के बगैर काम करते मिले

देवरिया से शिकायत आने के बाद लखनऊ में चेक हुए दस्तावेज-
-15 फर्जी प्रमाणपत्रों पर तो 11 निर्धारित पात्रता के बगैर काम करते मिलेविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों को लेकर देवरिया टॉप पर रहने वाला है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 यहां 15 शिक्षक ऐसे मिले जिन्होंने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।
 वहीं 11 ऐसे हैं जो निर्धारित पात्रता ही नहीं रखते थे लेकिन उन्हें शिक्षक नियुक्त किया गया था। 
वहीं अभी तक कुल 185 ऐसे संदिग्ध शिक्षक पकड़ में आए हैं जिनके प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। अभी तक 26 शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

15 जुलाई तक सभी संदिग्ध मामलों की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 
देवरिया में शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की फाइल गायब होने की शिकायत मुख्यमंत्री के यहां होने के बाद वहां के सारे प्रमाणपत्र राज्य परियोजना निदेशालय में जांचे गए। जांच में सामने आया कि 15 शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्त हुए वहीं 11 ऐसे थे जो निर्धारित पात्रता ही नहीं रखते थे मसलन बीएड की जगह शास्त्री थे या कम्प्यूटर में पीजी डिप्लोमा आदि थे।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

 देवरिया के बीएसए को इन मामलों की जांच करते हुए इन पर एफआईआर करवाने के निर्देश दिए गए हैं। केजीबीवी में 5486 शिक्षकों में से 5380 के प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। इनमें 563 ऐसे हैं जिन्होंने प्रमाणपत्रों की मूल प्रति नहीं जमा की है।
 ऐसे शिक्षकों का सत्यापन भी बोर्ड से किया जा रहा है। वहीं 4850 शिक्षक अपना आधार सत्यापन करवा चुके हैं और 185 ऐसे हैं जो संदिग्ध पाए गए हैं।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

 इनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा एनजीओ द्वारा संचालित केजीबीवी के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को भी मुख्यालय पर दोबारा जांचा जा रहा है। 
इनके खिलाफ शिकायत है कि एनजीओ ने शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के साथ गड़बड़झाला किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad