नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में 220 मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी सहित कई पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में 220 मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी सहित कई पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए
उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं।
 इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी सहित कई पदों के लिए 220 योग्य आवेदकों का चयन चयन किया जाएगा।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 इन पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग-अलग है।
 इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
 आवदेन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तारीख के लिए वेबसाइट का अवलोकन करें-

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

वेबसाइट: indiaseeds.com
पद- संख्या
I. मैनेजमेंट ट्रेनी- 36
II. सीनियर ट्रेनी- 59
III. डिप्लोमा ट्रेनी- 07
IV. ट्रेनी- 112
V. ट्रेनी मेट- 03
VI. असिस्टेंट (लीगल)- 03
शैक्षणिक योग्यता
I. मैनेजमेंट ट्रेनी: एग्रकल्चर में बीएससी, एमबीए/ एमएससी/बीई/बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग)(सिविल)/ सीए/सीएस
II. सीनियर ट्रेनी: एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट)/ बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/एग्रीकल्चर/इलेक्ट्रिकल इंजीनीयरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
III. डिप्लोमा ट्रेनी: एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट)/बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/एग्रीकल्चर/इलेक्ट्रिकल इंजीनीयरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
IV. ट्रेनी: फिटर ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र या बीबीए/ बीसीए/ बीए (पर्सनल मैनेजमेंट) या बीकॉम या एग्रीकल्चर/ केमिस्ट्री और बॉटनी में बीएससी
V. ट्रेनी मेट: एग्रीकल्चर में 12वीं

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

VI. असिस्टेंट (लीगल): लॉ में डिग्री
आयु सीमा:
मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी और ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
 वहीं, ट्रेनी मेट और असिस्टेंट (लीगल) के पद के लिए अधिकतम आयु क्रमश: 25 और 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने की तारीख:
इन पदों के रिक्तियां जारी कर दी गई हैं।
 हालांकि, अभी ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि और अंतिम तिथि की घोषणा जल्दी की जाएगी।
 इसके लिए संबंधित वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी/ Ex-S वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 525 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को केवल प्रोसेसिंग फी 25 रुपये भुगतान करने होंगे।
 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. पात्र उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
 इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास भी रख लें।
चयन: जारी पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

वेतनमान:
I. मैनेजमेंट ट्रेनी- 43,520 रुपये/माह
II. सीनियर ट्रेनी- 23,936 रुपये/माह
III. डिप्लोमा ट्रेनी- 23, 936 रुपये/माह
IV. ट्रेनी- 18, 496 रुपये/माह
V. ट्रेनी मेट- 17, 952 रुपये/माह
VI. असिस्टेंट (लीगल)- 22,000 रुपये/माह

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad