69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए क्या हुआ 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए क्या हुआ 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में

69000 SHIKSHAK BHARTI सुप्रीम कोर्ट अपडेट, जानिए
आज क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट में-

आज शिक्षामित्रों के 25 अंक भारांक को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई हुई।
जिसमें सरकार की तरफ से SG श्री तुषार मेहता और राज्य सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी जी एपियर हुईं।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

 टीम की तरफ से कॉउंसिल आर०के०सिंह और एडवोकेट ऋतु रेनिवाल जी एपीयर हुए।

इसके अलावा टीम की तरफ से 69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क मुद्दे पर दाखिल Shyam Ji Bharti की याचिका भी टेक-अप हुई।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

कोर्ट ने उपरोक्त दोनों मामलों को 15 जुलाई को सभी मैटर के साथ लिस्टेड करने का निर्देश दिया।

69000 शिक्षक भर्ती में सरकार ने काउंटर तो लगाया लेकिन शिक्षामित्रों की रोल नम्बर वाइज सूची टीम के वकीलों को अभी तक नही दी ,इस बात पर आज हमारे वकीलों ने ऑब्जेक्शन उठाया।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


 कोर्ट से निवेदन किया कि वो सील्ड कवर रिपोर्ट हमे भी दी जाए। इस मुद्दे पर ASG ऐश्वर्या भाटी जी ने स्पष्टीकरण भी दिया। कोर्ट ने इस बात को भी नोट किया। अब 15 जुलाई को आगे कार्यवाही होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad