69000 शिक्षक भर्ती : मा०सर्वोच्च न्यायालय की 24 जुलाई की कॉज लिस्ट जारी, देखें विस्तृत जानकारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती : मा०सर्वोच्च न्यायालय की 24 जुलाई की कॉज लिस्ट जारी, देखें विस्तृत जानकारी

मा०सर्वोच्च न्यायालय की 24 जुलाई की कॉज लिस्ट जारी हो गई है।
कोर्ट नम्बर-5 ,मा०जस्टिस यू०यू०ललित और मा० जस्टिस एम०एम०शान्तानगौदर की खण्डपीठ में सूबेदार सिंह 69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस स्पेशल आइटम नम्बर-309 पर सुना जाएगा।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी केसों को स्पेशल हियरिंग के लिए एक साथ स्पेशल आइटम पर फिक्स किया है।

सभी केसों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

कोर्ट 10:30 से बैठेगी।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


 सबसे पहले 15 फ्रेश आइटम सुने जाएंगे। इन 15 आइटम्स को मा०जस्टिस यू०यू०ललित, मा० जस्टिस एम०एम०शान्तानगौदर और मा० जस्टिस विनीत शरण की वृहद पीठ सुनेगी।

इन 15 आइटम्स की सुनवाई के पश्चात एक नई बेंच गठित होगी जो सिर्फ 69000 शिक्षक भर्ती मामले को स्पेशल आइटम के रूप में स्पेशल सुनवाई करेगी।

 इस स्पेशल बेंच में मा०जस्टिस यू०यू०ललित और मा०जस्टिस एम०एम०शान्तानगौदर होंगे।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

केस की लिस्टिंग से साफ प्रतीत होता है केस अतिम पड़ाव पर है। कोर्ट इस मामले को बहुत जल्द निस्तारित करने वाली है।

 टीम की तीनों याचिकायें/इम्प्लीडमेन्ट एप्लीकेशन इन स्पेशल आइटम पर लिस्टेड हैं।

★Subedar Singh, Item No. 309
★Shyam Ji Bharti, Item No. 306
★Rama Kant, Item No. 313

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad