69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई 6 को, कट ऑफ बढ़ाना गलत नहीं - सरकार - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई 6 को, कट ऑफ बढ़ाना गलत नहीं - सरकार

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक
स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराए जाने के आग्रह वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तिथि तय की है।


Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने यह आदेश शुक्रवार को अभ्यर्थियों अजय कुमार ओझा व उदयभान चौधरी की याचिका पर दिया। ब्यूरो

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


कट ऑफ बढ़ाना गलत नहीं

प्रदेश सरकार की ओर से पेश एडिशन सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और वकील राकेश मिश्रा ने कहा, कट ऑफ बढ़ाना गलत नहीं है।
 भले ऐसा परीक्षा प्रक्रिया के बीच में क्यों न किया गया हो। साथ ही कहा कि एनसीटीई के कानून में बीएड के छात्रों को परीक्षा में बैठने की पात्रता दी गई है और राज्य सरकार उस कानून को मानने के लिए बाध्य है।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के 6 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
 इस फैसले में हाईकोर्ट ने यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 69,000

सहायक शिक्षकों की भर्ती के कट ऑफ बढ़ाने के निर्णय को सही ठहराया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad