शिक्षक - कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

शिक्षक - कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें डिटेल्स

मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के सभी
डॉक्यूमेंट उपलोड होने हैं।
मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग के संबंधित में विस्तृत जानकारी ....... डॉक्यूमेंट स्वयं की आई डी से अपलोड करें

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

क्या उपलोड करें?
 उपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची:

 1.10 वीं मार्कशीट

 2.10 वाँ प्रमाण पत्र

 3.12 वीं की मार्कशीट

 4.12 वाँ प्रमाण पत्र

 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट

 6. उन्नयन deegre प्रमाण पत्र

 7.BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट

 8. बीटीसी प्रमाण पत्र

 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र

 10 पैन कार्ड

 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।


 अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया।
 अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।

डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें?
 डॉक्यूमेंट अपलोड krne ki स्टेप बाय स्टेप जानकारी-


 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in


 ➡️ ehrms लॉगिन


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

 1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें।  (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें)

2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।


3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा।

4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।

दो प्रकार का दस्तावेज है

 (I) शिक्षा(Education)

 (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र)

 (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में

सभी डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्म में अपलोड होंगे।  किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 नोट- यह कार्य समयबद्घ है।  डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा।
 आप इसलिए 15 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।
  जिन्होंने कल तक अपने डाक्यूमेंट्स मेल किए थे वे भी अपने डाक्यूमेंट्स खुद ही अपलोड कर लें और अपलोड करेंकर चेक कर लें .. (कोई पीडीएफ फाइल 100KB से ज्यादा न हो)

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad