छात्रों और शिक्षकों के लिए CBSE और FaceBook का ऑनलाइन सेफ्टी प्रोगाम लॉन्च, करें आज से आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

छात्रों और शिक्षकों के लिए CBSE और FaceBook का ऑनलाइन सेफ्टी प्रोगाम लॉन्च, करें आज से आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और फेसबुक ने मिलकर
छात्रों और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य तथा ऑगमेंटिड रियलिटी (AR) पर कोर्स शुरू किया है।


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

 जिसके लिए आवेदन आज से मंगाए जा रहे हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल इन कोर्सेज की घोषणा की थी।
खासतौपर पर ये कोर्सेज सेकंडरी स्कूल के छात्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं।

 इस कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 इस कोर्स के तहत सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य आदि शामिल हैं।
 कोर्स को ऐसे तैयार किया गया है ताकि छात्र डिजिटल वर्ल्ड में होने वाले खतरे और शोषण की पहचान कर उसे रिपोर्ट कर सकें।

फेसबुक सीबीएसई के ऑगमेंटिड रियलिटी (AR) कोर्स के तौर पर पहले चरण में 10,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 30,000 छात्र प्रशिक्षित किया जाएगा।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


इन कोर्सेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और 20 जुलाई तक चलेगी।
 वहीं शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अगस्त से जबकि छात्रों के लिए यह कार्यक्रम 6 अगस्त से शुरू हो रहा है।
सीबीएसई और फेसबुक के इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वालों को कोर्स पूरा होने पर ई-प्रमाण पत्र दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
सीबीइसई और फेसुक के इस कोलाब्रेशन की अगुवाई फेसबुक फॉर एजुकेशन कर रही है जो फेसबुक की वैश्विक पहल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad