KVS admissions 2020 : दाखिले शुरू, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्र‍िया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

KVS admissions 2020 : दाखिले शुरू, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्र‍िया

अभ‍िभावक अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में दाख‍िला दिलाने के kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल
 जानें आवेदन की पूरी प्रक्र‍िया, क्या डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad


 इसके फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं।
 ऑनलाइन पंजीकरण 7 अगस्त तक किया जा सकता है।
 इस बीच, संस्थान ने कक्षा 2 और उसके बाद के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी कर दी है और इसके लिए अंतिम तिथि 25 जुलाई है।
चयनित छात्रों की अनंतिम सूची (provisional list) के तीन सेट संस्थान द्वारा जारी किए जाएंगे।
 पहली सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
 इसके बाद दूसरी और तीसरी सूची 19 और 23 अगस्त को जारी की जाएगी।
 ऑफिश‍ियल शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 वीं सहित सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।



KVS प्रवेश 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1- सबसे पहले ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- उसके बाद ‘Click here to register’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- यहां दिए गए निर्देशों को पढ़ें और 'I have carefully gone through all sections and sub-sections of the instructions given above and I shall abide by all terms and conditions as per KVS admission guidelines' बॉक्स को चेक करें।
स्टेप 4- ‘PROCEED’ पर क्लिक करे।
स्टेप 5- उम्मीदवार के पहले, मध्य और अंतिम नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि जैसे सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें और फिर 'click Register’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/कोड आपके एसएमएस और ई-मेल आईडी पर मिलेगा।

स्टेप 7- अपने इच्छित केंद्रीय विद्यालय के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें, लॉग इन करके फोटो और दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 8- अन्य जानकारी भरें, जिसमें बेसिक जानकारी, माता-पिता का विवरण, स्कूल की पसंद, दस्तावेज अपलोड करना, घोषणा इत्यादि शामिल है।



प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन्मतिथि दर्ज करने के लिए प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र, जिसमें अधिसूचित क्षेत्र परिषद/नगर पालिका/नगर निगम से मिले प्रमाण पत्र शामिल होंगे/ग्राम पंचायत, सैन्य अस्पताल के रिकॉर्ड से जन्म तिथि और रक्षाकर्मियों के सेवा रिकॉर्ड शामिल होंगे।
- इस प्रमाण पत्र की एक स्कैन/तस्वीर ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर अपलोड की जानी चाहिए।
- प्रवेश के समय विद्यालय से पहले जन्म तिथि का मूल प्रमाण पत्र जरूर उपलब्ध होना चाहिए।
यह विद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद माता-पिता को वापस कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad