KVS EXAMS 2020 : केंद्रीय विद्यालय में 9वीं-11वीं में फेल छात्र बिना एग्जाम ऐसे होंगे प्रमोट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

KVS EXAMS 2020 : केंद्रीय विद्यालय में 9वीं-11वीं में फेल छात्र बिना एग्जाम ऐसे होंगे प्रमोट

देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं और 11 वीं
में फेल हुए छात्र-छात्राओं को अब परीक्षा का इंतजार नहीं करना होगा।

  केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फैसला लिया है कि सभी केंद्रीय विद्यालयों में इस बार कक्षा 9 वीं और 11 वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। 



  केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS - Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

वर्तमान में इन श्रेणियों में अधिकतम दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में जाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती थी।
  इसके बाद सप्लीमेंट्री में पास होने पर ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है लेकिन इस बार ये परीक्षा नहीं ली जाएगी।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


संगठन ने कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन और स्कूल न खुलने की स्थि‍तियों को देखते हुए ये फैसला लिया है।  
 संगठन ने सफाई दी है कि ये फैसला सिर्फ इस साल के लिए लिया गया है। 
 कैसे प्रमोट स्टूडेंट्स होंगे

 केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की जेवी कमिश्नर प्रिया ठाकुर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
  इसमें कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट इन दो श्रेणियों में सभी पांच विषयों में भी फेल होता है, तो उसे उसके स्कूल द्वारा प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जांचा जाएगा और अंक दिए जाएंगे। 
 इसके बाद उसी अंक के आधार पर उस स्टूडेंट को अगली कक्षा में प्रमोट भी किया जाएगा।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 अधिशेष जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की सदस्यता की वेबसाइट पर जाएं।

केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर आप डिटेल देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad