SSC CPO भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1564 सब-इंस्पेक्टर की वेकेंसी के लिए 16 जुलाई 2020 तक करें अप्लाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SSC CPO भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1564 सब-इंस्पेक्टर की वेकेंसी के लिए 16 जुलाई 2020 तक करें अप्लाई

अगर आपने अभी तक एसएससी द्वारा आयोजित किये जाने वाले
एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए आवेदन नही किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
  अंतिम समय में आवेदन करने के कारण बहुत बार कई उम्मीदवारों को वेबसाइट क्रैश आदि कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

इसलिए जरुरी है कि पहले ही आवेदन कर दिया जाए।
 दोस्तों आपके पास 16 जुलाई तक आवेदन करने का अवसर है।

उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर SSC CPO भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर  दिया है।

योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ऑफिशियल वेबसाइट-ssc.nic.in से SSC CPO Notification 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

SSC CPO 2020 आवेदन प्रक्रिया 17 जून से 16 जुलाई 2020 तक ssc.nic.in पर ऑनलाइन स्वीकार किये जाएँगे।
  वहीँ, SSC CPO के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 है।

 दिल्ली में सब इंस्पेक्टर, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 29 सितंबर 2020 से  5 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष हर साल, SSC द्वारा दिल्ली में सब इंस्पेक्टर, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए SSC CPO SI परीक्षा आयोजित किया जाता है।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly


 इस बार SSC CPO Notification 2020 के अंतर्गत 1564 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती किया जाना है।

उम्मीदवार, जो SSC SI CAPF 2020 के लिए इच्छुक हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  इसके साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!

 SSC CPO अधिसूचना 2020: महत्वपूर्ण विवरण:
 ऑफ़लाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 17 जून 2020
 ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 जुलाई 2020
 ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 18 जुलाई 2020
 ऑफ़लाइन परिचय जेनेरेट करने की तिथि और समय - 20 जुलाई 2020
 विज्ञापन के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटे के दौरान) - 22 जुलाई 2020
 CPCO कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (पेपर- I) की तिथि: 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2020

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 SSC CPO अधिसूचना 2020- रिक्ति:
 कुल पद - 1564
 दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एक्स) - पुरुष - 91 पद
 दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एक्स) - महिला - 78 पद
 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षक (जीडीआई) - 1395

 शैक्षणिक योग्यता / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
 किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ui या समकक्ष योग्यता।  अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए SSC CPO अधिसूचना 2020 पर क्लिक करें।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


 SSC CPO अधिसूचना 2020- आयु सीमा:
 20-25 वर्ष 01-01-2021 के अनुसार।  आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान।
 SSC CPO अधिसूचना 2020- चयन प्रक्रिया
 चयन पेपर- I (कंप्यूटर आधारित टेस्ट), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), पेपर- II (अंग्रेजी भाषा और समझ) और मेडिकल परीक्षा (DME) के आधार पर होगा।

 SSC CPO अधिसूचना 2020- SSC CPO SI परीक्षा पैटर्न:

 SSC SI परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, क्विंटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश एक्सप्रेशन से 200 प्रश्न पूछे जाने वाले प्रश्न।  प्रत्येक खंड में 50 अंक के 50 प्रश्न होंगे।  परीक्षण की कुल समय अवधि 2 घंटे की होगी।


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

SSC CPO Notification 2020- सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार एसएससी एसआई सीएपीएफ जॉब्स के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर यानी ssconline.nic.in पर 16 जुलाई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें-

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad