SSC SI Recruiment CPO 2020 : सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर निकाली 1564 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी, यहां देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SSC SI Recruiment CPO 2020 : सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर निकाली 1564 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी, यहां देखें डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ
(सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर निकाली 1564 भर्तियों को लेकर नया नोटिस जारी किया है।
  नोटिस में आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक युवा एपलाई करने के लिए अंतिम तिथि (16 जुलाई 2020) का इंतजार न करें।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 अपनी अर्जी लास्ट डेट से काफी पहले सम्पादित करें।  वास्तव में आवेदन की अंतिम तिथि व उससे पहले कुछेक दिनों के दौरान वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक हो जाता है।
इससे अप्लाई करने के दौरान तकनीकी समस्याएं आती हैं।  ऐसे में आयोग ने किसानों को यह सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार न करें, उससे पहले आवेदन करें।
 एसएससी की इस भर्ती में 1564 पद घोषित किए गए हैं।  पदों की संख्या में आगे और इजाफा होना तय है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 दिल्ली पुलिसी में एसआई के 169 पद घोषित किए गए हैं।  इनमें से 91 पद पुरुषों के हैं, 78 पद महिलाओं को आरक्षित हैं।
 सीएपीएफ में 1395 पद घोषित किए गए हैं और इनमें से 1342 पद पुरुषों के लिए हैं।  जबकि 53 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
 सीएपीएफ में सभी केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएसएफ और एसएसबी आते हैं।
सबसे ज्यादा 1072 पद सीएपीएफ में हैं।  जिनमें बीएसएफ में 244, आईटीबीपी में 43, एसएफएफ में 20 और एसएसबी में 16 पद घोषित किए गए हैं।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

 सितंबर-अक्टूबर में ऑफलाइन परीक्षा होगी
 इस भर्ती के लिए पहले पेपर की परीक्षा 29 सितंबर से पांच नवंबर तक ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित होगी।  पहले पेपर की परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
  इसमें सफल होने वाले दूसरे पेपर की परीक्षा और मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे।  दूसरे पेपर की परीक्षा एक मार्च 2021 को होगी।  पहले पेपर की परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंसिक्स रिजनिंग, जनरल नॉलेजिक्स जनरल अवेयरनेस, क्वेंटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कांप्रिफेशन से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly

 प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा।  दूसरे प्रश्न पत्र में 200 नंबर के 200 प्रश्न अंग्रेजी में लैग्वेजेटिक्स कांप्रिशन से पूछे जाएंगे।
यहां देखें पूरा भर्ती नोटिफिकेशन -notice SSC SI CAPF Recruitment 2020

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad