BEO Admit Card : UP खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स की तारीख जारी, जानें कब से मिलेगा BEO एडमिट कार्ड - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BEO Admit Card : UP खंड शिक्षा अधिकारी प्रीलिम्स की तारीख जारी, जानें कब से मिलेगा BEO एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की खण्ड शिक्षा
अधिकारी (BEO) की प्रीलिम्स परीक्षा 16 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी।

 इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। 

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


यूपीपीएससी ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर प्रिलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
 16 अगस्त 2020 को परीक्षा आयोजित कराने संबंधितधी नोटिस आज कार्यालय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने जारी कर दिया।

  पहले ये परीक्षा 22 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी।  लेकिन कोरोनावायरस और लॉक डाउन के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
 अभी कुछ दिन पहले ही यूपीपीएससी ने इस परीक्षा के लिए 16 अगस्त 2020 की नई तारीख तय की थी।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


कुल 309 पदों के लिए होना चाहिए प्रीलिम्स परीक्षा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी के कुल 309 पदों के लिए यह प्रीलिम्स परीक्षा कराई जा रही है।

  इस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल लगभग 05 लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

 Beo की यह प्रीलिम्स परीक्षा प्रदेश के कुल 18 जिलों में आयोजित की जाएगी।  प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाला अभ्यर्थी ही मेंस परीक्षा में शामिल हो पाएगा।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


इस प्रकार होगी Beo की प्री परीक्षा- यूपीपीएससी Beo की 16 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप ((www.qu) की परीक्षा होगी जिसमें 300 अंक के कुल 120 क्वेश्चन FAQ होगा।

 इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 02 घंटे का समय दिया जाएगा।
 इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।  इसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक का एक स्टॉक (0.33) काटा जाएगा।

  इस परीक्षा में पास होने के लिए एससी / एसटी अभ्यर्थियों को कम से कम 35% अंक जबकि बाकी अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40% अंक पाना जरूरी है।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 मेंस के लिए 13 गुना ही सफल होंगे- आपको यह भी बता दें कि इस प्रीलिम्स परीक्षा में की परीक्षा के लिए एक पद के सापेक्ष 13 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।

 मेंस परीक्षा की मेरिट पर चयन होगा- बीईओ के पदों पर पात्र और योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेंस परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा क्योंकि इस बार बीईओ के पद के लिए इंटरव्यू को ख़त्म कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad