BEO RECRUITMENT 2020 : परीक्षा दिनांक 16 अगस्त, 2020 (रविवार) को, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में विज्ञप्ति व निर्देश जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BEO RECRUITMENT 2020 : परीक्षा दिनांक 16 अगस्त, 2020 (रविवार) को, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में विज्ञप्ति व निर्देश जारी

खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में विज्ञप्ति व निर्देश जारी


कार्यालय लोक सेवा आयोग, उ0प्र0, संख्या-8(PA/ई-2/2019-20 प्रयागराजः दिनांक 05 अगस्त, 2020

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


विज्ञप्ति

आयोग के विज्ञापन सं. ए-4/ई-1/ 2019, दिनांक 13.12.2019 के द्वारा विज्ञापित खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 के संदर्भ में द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 16 अगस्त, 2020 (रविवार) को एक सत्र में (अपराह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक) प्रदेश के 18 जनपदों यथा- आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 प्रश्नगत परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है ।

 अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म-तिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र तथा अनुदेश डाउन लोड कर, प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आई.डी.प्रफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित हों।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


2- ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जो:

1. सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग ।

2 लोकोमोटिव अपर लिम्ब दिव्यांगता (लिखने वाले हाथ में 40% या उससे अधिक दिव्यांगता की स्थिति में)

3. आंख की दिव्यांगता (60% से अधिक होने पर) ।

स्क्राइब/राइटर एवं अतिरिक्त समय का लाभ लेना चाहते हैं उनसे आयोग की विज्ञप्ति संख्या 8/ई-2/2019-20 दिनांक 11.03.2020 के माध्यम से पूर्व में प्रत्यावेदन प्राप्त किये जा चुके हैं ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए अभिलेखों के जांचोपरान्त उक्त सुविधा अनुमन्य होने पर अभ्यर्थी को एवं संबंधित परीक्षा केन्द्र को सूचित किया जाएगा। स्क्राइब/राइटर की अर्हता इण्टर पास होनी चाहिए जो वर्ष 2017/2018 से पूर्व का उत्तीर्ण न हो।

(अरविन्द कुमार मिश्र परीक्षा नियंत्रक)


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad