मानव सम्पदा पोर्टल : प्रति सेवा वर्ष मिलने वाला एक दिन का उपार्जित अवकाश दर्ज करने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मानव सम्पदा पोर्टल : प्रति सेवा वर्ष मिलने वाला एक दिन का उपार्जित अवकाश दर्ज करने के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें डिटेल्स

मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष मिलने वाला एक दिन का उपार्जित अवकाश दर्ज करने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) का आदेश

सेवा में,

शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, लखनऊ

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।

पत्रांक शि0नि0 (40)/मानव सम्पदा/ 2844650 /2020-21, लखनऊ, दिनांक :

विषयः मानव सम्पदा पोर्टल (https://ehrms-upsdc.gov.in) पर विभाग के शिक्षकों तथा कर्मियों का शैक्षिक अभिलेख ऑनलाइन अपलोड कराने जाने के सम्बन्ध में।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses



महोदय,

उपर्युक्त विषयक कार्यालय, महानिदेशक,स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 के पत्र संख्या 1539 दिनांकः 08.07. 2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ के शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर डाटा से सम्बन्धित शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों (हाईस्कूल का अंक पत्र/प्रमाण पत्र, इण्टर का अंक पत्र/प्रमाण पत्र, स्नातक अंक पत्र/प्रमाण पत्र, बी०एड0 अंक पत्र/प्रमाण पत्र, बी0टी0सी0 का प्रमाण पत्र) का सत्यापन कराने हुए डाटा खण्ड शिक्षा अधिकारियों के उपलब्ध कराया गया किन्तु खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के कार्यालय की लापरवाही के कारण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड नहीं कराया गया है और न ही शिक्षको को प्रति सेवा वर्ष मिलने वाले एक दिन के उपार्जित अवकाश का अंकन नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनद है।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन/अपलोड कराने हेतु इस कार्यालय से क्रमशः कई निर्देश पत्र निर्गत किये गये हैं पत्रांकः शि०मि०(40)/14461-14866/2020-21, दिनांक 30 शि०मि०(40)/15577-15823/2020-21. दिनांक 01 जून, 2020 तथा जुलाई. 2020 एवं पत्रांक शनि(वै०)/16350-16532/2020-21, दिनांक 02 जुलाई 2020, और पत्रांक शि0नि0 (बे०) / मानव सम्पदा /21710-21882/2020-21, दिनांक 16 जुलाई. 2020, और पत्रांक पत्रांक शि०(बे0)/मानव सम्पदा/27958-28131/2020-21. दिनांक 31 जुलाई, 2020, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें. जिसके द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 17 अगस्त, 2020 तक विद्यालयों के सम्बन्धित शिक्षकों को ब्लॉक स्तर पर उपस्थित होकर अथवा स्वयं लॉगिन कर अपना सेवा विवरण चेक कराकर, यदि त्रुटि है तो गूगल फॉर्म के अनुसार निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। अतः आपको पुनः निर्देशित किया गया था कि उपर्युक्त कार्य दिनांक 17 अगस्त, 2020 तक

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth



प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के पश्चात् मानव सम्पदा पोर्टल लॉक करा दिया जायेगा। इसके लिए यह आवश्यक है कि संलग्न सूची के अनुसार जनपद के समस्त शिक्षकों को यह सूचित करें कि सभी शिक्षक मानव सम्पदा पोर्टल पर अपने शैक्षिक अभिलेख चेक कर अपलोड करा लें।

करायें। उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को भी अवगत सलंक:मत

भवदीय,

डॉ०(सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह) शिक्षा निदेशक (बेसिक). उ०प्र० ।

पृ०सं०: शि0नि0(0)/मानव सम्पदा/284-6-10/2020-21 लखनऊ, तदिनांक । प्रतिलिपि : निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित

1. अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन।

2. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा. उ0प्र0. लखनऊ।

3. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक). समस्त मण्डल उत्तर प्रदेश । 4. खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद उत्तर प्रदेश द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

डॉ०(सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह) शिक्षा निदेशक(बेसिक)

उत्तर प्रदेश, लखनऊ


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad