सरकार के रोजगार पोर्टल पर BTech , BEd से लेकर अनपढ़ तक मांग रहे नौकरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सरकार के रोजगार पोर्टल पर BTech , BEd से लेकर अनपढ़ तक मांग रहे नौकरी

दिल्ली सरकार के रोजगार पोर्टल पर नौकरी मांगने वालों की कतार
खत्म नहीं हो रही है।

अभी भी वहां 10 लाख से अधिक लोग नौकरी के लिए कतार में है।


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 इसमें सिर्फ कम पढ़े लिखे या अनपढ़ नहीं बल्कि स्नातक व प्रोफेशनल की पढ़ाई करने वाले 50 फीसदी उम्मीदवार है।

 सरकार का दावा है कि करीब एक महीने में इस रोजगार पोर्टल के जरिए करीब 10 लाख वैकेंसी क्लोज हुई है। जिसका मतलब है या उन्हें नौकरी मिल गई है या फिर उनकी बातचीत चल रही है।

रोजगार पोर्टल पर अभी भी 9 हजार से अधिक नियोक्ताओं ने 8.10 लाख नौकरियां डाली है।

 कुल 10.51 लाख लोग इस नौकरी को पाने के लिए कतार में है। इसमें 1.5 लाख लोग प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की पढ़ाई किए हुए है। 3.5 लाख लोग स्नातक है।


Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


 70 हजार से अधिक लोगों ने डिप्लोमा होल्डर है। ये शिक्षण क्षेत्र से लेकर, सेल्स मार्केटिंग, बैक ऑफिस के क्षेत्र में नौकरियां ढूढ़ रहे है। सरकार का कहना है कि बड़ी संख्या में इस पोर्टल के जरिए नौकरियां मिल रही है।

अभी तक कितने लोगों की नौकरी मिली है। इसपर सरकार का कहना है कि अभी तक इसपर कुल 22 लाख नौकरियां डाली डाली जा चुकी है।

 इसमें 3.5 लाख नौकरियां फेक थी, जिसे पोर्टल से हटाया गया है। इसके अलावा 10 लाख वैकेंसी को नियोक्ता ने क्लोज किया है। जिसे हम मानते है कि उन लोगों को नौकरी मिल गई होगी या फिर बातचीत चल रही होगी।

 हालांकि रोजगार पोर्टल से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक 7500 लोगों ने वैकेंसी क्लोज की है।

 उनके पास कितनी जॉब थी, कितने लोगों को मिली यह बताना मुश्किल है।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME



आधिकारिक बयान 
सीमा जोशी ( सदस्य रोजगार पोर्टल टास्क फोर्स ) ने कहा, रोजगार पोर्टल का मकसद ऐसे वर्ग को नौकरी दिलाना था जिसकी लॉकडाउन कोरोना के चलते मुश्किल हुई थी। इसलिए हमने इसे बेहद सरल बनाया था।

 बड़ी संख्या में लोग नौकरी के लिए पोर्टल पर आ रहे है। अभी यह एक शुरूआत है। जिस तरह लोगों की फीडबैक मिल रहा है हम इसमें सुधार कर रहे है।

 अभी भी पोर्टल पर 8 लाख से अधिक वैकेंसी है। 10 लाख से अधिक सक्रिय नौकरी तलाश रहे लोग है। कितने लोगों को नौकरी मिली यह कहना हमारे लिए मुश्किल है। हम सिर्फ दो लोगों को एक प्लेटफार्म पर ला रहे है।


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


फैक्ट फाइल
10.51 लाख नौकरी के लिए आवेदन किया।
8.10 लाख नोकरियां अभी पोर्टल पर है।

9000 से अधिक नियोक्ता ने नौकरियां डाली है।
7500 लोग नियोक्ता ने नौकरियां क्लोज की है।

22 लाख से नौकरियां अभी तक पोस्ट की गई है।
3.50 लाख नौकरियां गलत या फेक थी, हटाई गई।

10 लाख के करीब वैकेंसी क्लोज की गई है।


Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms



नौकरी तलाश रहे लोगों में 
1.5 लाख प्रोफेशनल कोर्स या पोस्टग्रेजुएट है।
3.5 लाख आवेदक ग्रेजुएट है।
70 हजार से अधिक डिप्लोमा होल्डर है।

पांच क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरी
सेल्स मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट
निर्माण क्षेत्र के लिए।
अकाउंटेंट
डिलीवरी ब्वॉय।
ग्राहक सेवा/टेली कॉलर। 
पांच क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरी मांग रहे आवेदक
बैक ऑफिस/डाटा इंट्री ऑपरेटर
शिक्षण क्षेत्र
सेल्स मार्केटिंग
अकाउंटेंट
ग्राहक सेवा/टेली कॉलर

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad