IBPS में 1167 PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी ( Probationary Officer PO / Management Trainee MT ) की भर्तियाँ, करें आवेदन 26 अगस्त 2020 तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IBPS में 1167 PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी ( Probationary Officer PO / Management Trainee MT ) की भर्तियाँ, करें आवेदन 26 अगस्त 2020 तक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने
प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी ( Probationary Officer PO / Management Trainee MT ) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly


 कुल 1167 वैकेंसी में से 587 पद अनारक्षित हैं। 233 पद ओबीसी, 118 ईडब्ल्यूएस, 159 एससी और 71 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

 इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम ( IBPS PO preliminary exam 2020) का आयोजन 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा।

 मुख्य परीक्षा 28 नवंबर को और रिजल्ट की घोषणा दिसंबर में होगी।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses



 इंटरव्यू अगले वर्ष जनवरी-फरवरी माह में होंगे। प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल तक होगा। 

शैक्षणिक योग्यता :
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा :
21 से 30 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 02.08.1990 से पहले और 01.08.2000 के बाद न हुआ हो। 
ibps po vacancy
अहम तारीखें :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन में बदलाव की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 

ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 26 अगस्त 

प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे - सितंबर 2020


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME



प्री एग्जाम ट्रेनिंग - 21 सितंबर से 26 सितंबर 

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर - अक्टूबर 2020

प्रीलिम्स एग्जाम डेट - 3 अक्टूबर, 10 व 11 अक्टूबर
प्रीलिम्स  रिजल्ट - अक्टूबर/नंवबर 

मेन एग्जाम कॉल लेटर - नवंबर 2020

मेन एग्जाम डेट - 28 नवंबर 

मेन रिजल्ट - दिसंबर 2020

इंटरव्यू कॉल लेटर - जनवरी 2021

इंटरव्यू - जनवरी, फरवरी 2021

प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2021


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


एग्जाम पैटर्न:
Hindustantimes

कैसे करें आवेदन :
www.ibps.in पर जाकर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CWE-PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES (CWE-PO/MT-X)” ) के लिंक पर क्लिक करें।

 रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करें। आवेदन के दौरान अपनी फोटो, सिगनेचर, लेफ्ट थंब इम्प्रेशन व हाथ से लिखी डिकलेयरेशन स्कैन कर अपलोड करने होंगे। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad