UP BOARD : इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 से 20 अगस्त तक, परीक्षा तिथि बाद में होगी घोषित - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP BOARD : इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 से 20 अगस्त तक, परीक्षा तिथि बाद में होगी घोषित

हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए
ऑनलाइन आवेदन 5 से 20 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर किए जा सकेंगे।

 परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। हाईस्कूल में एक विषय में फेल अभ्यर्थी इम्प्रूवमेंट और दो विषय में फेल परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।




 दो में से एक विषय में कम्पार्टमेंट देकर पास होने पर ही 10वीं के छात्रों को पास का प्रमाणपत्र जारी होगा।

 वहीं, एक विषय में फेल इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष से पहली बार कम्पार्टमेंट की सुविधा शुरू की गई है।

हाईस्कूल और इंटर के लिए फीस क्रमश: 256.50 रुपये और इंटर के लिए 306 रुपये देना होगा।



 प्रधानाचार्य 10वीं व 12वीं के सभी छात्रों को परीक्षा शुल्क अलग-अलग एकमुश्त कोषागार में जमाकर शुल्क का विवरण और संबंधित छात्र का अनुक्रमांक और इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट का विषय 20 अगस्त की रात 12 बजे तक अपने स्कूल की यूजर आईडी व पासवर्ड से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 

प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया हे कि आवेदन लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।

अपर सचिव प्रशासन शिवलाल ने बताया कि 10वीं के आंतरिक मूल्यांकन और 12वीं के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।



 27 जून को परिणाम घोषित होने के सवा महीने बाद यूपी बोर्ड आवेदन लेने जा रहा है।

 12वीं में 35017 छात्र-छात्राएं एक विषय में असफल हैं। हाईस्कूल में एक विषय में 327663 परीक्षार्थी फेल हैं जबकि 771 बच्चे दो विषयों में फेल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad