13 विश्वविद्यालयों में होगी 4638 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, देखें विस्तार से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

13 विश्वविद्यालयों में होगी 4638 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, देखें विस्तार से

बिहार के 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में 52 विषयों के 4638 रिक्त पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति (भर्ती) होगी।

  राज्य सरकार ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेज दी है।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


 अब आयोग जल्द ही इन पदों को विज्ञापित करने पर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करेगा।

 शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को रविवार को अधियाचना भेजने की जानकारी दी।  विभाग के विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह के साइन से विषयवार और विश्वविद्यालय वार इन रिक्तियों की अधियाचना आयोग को जोड़ा गया है।

  वहीं आयोग के चेयरमैन डाॅ।  राजवर्द्धन आजाद ने राज्य सरकार से अधियाचना मिलने की पुष्टि की।  कहा कि आयोग सहायक प्राध्यापक की नियुक्तियों को लेकर पहले से तैयारी में है।


Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


 अब जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।

 गौरतलब हो कि नवगठित विश्वविद्यालय सेवा आयोग से पहली बार नियुक्ति की प्रक्रिया संचालित होगी, वहीं हाल ही में राजभवन द्वारा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए सशस्त्र कानून के मुताबिक भी पहली बार ही नियुक्ति की जाएगी। 

मनोविज्ञान विषय में सबसे अधिक 424 पद, अर्थशास्त्र में 368 पद, इतिहास में 316 पद, हिंदी में 292, राजनीति विज्ञान में 280, अंग्रेजी में 253 जबकि भूगोल में 142 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना की गयी है।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


  बताया जाता है कि शेष 45 विषयों में रिक्तियां तीन अंकों से कम में हैं। 

सभी विषयों को मिलाकर विषयवार सबसे अधिक रिक्तियों की बात करें तो सबसे ज्यादा 856 पदों पर ललित नारायण मिथिला विवि जबकि सबसे कम 2 पदों पर मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि में नियुक्तियां होंगी।

 शिक्षा विभाग के मुताबिक इन रिक्तियों की गणना 31 दिसंबर 2019 तक के आधार पर की गयी हैं।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 115 अंक पर बनेगी मेधा सूची सहायक प्राध्यापकों के लिए राज्यपाल सह कुल्धिपति द्वारा पिछले ही महीने प्रस्तुत किए गए 'बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति पर नहीं -2020' के तहत सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी।

 इसमें एकेडमिक कैरियर के लिए 100 जबकि साक्षात्कार के लिए 15 अंक तय हैं।  कुल 115 अंकों में से प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी।

  नियम के मुताबिक सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने वाले वर्ष की पहली जनवरी को अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 55 वर्ष तय है।

  नियुक्ति अखिल भारतीय स्तर पर विज्ञापन के तहत होगी।  नियुक्ति में एकेडमिक कैरियर के लिए तय किए गए 100 अंकों में 80 अंक एकेडमिक स्कैन जबकि 10 अंक शोध प्रकाशन पर और 10 अंक शिक्षण अनुभव है।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

 विश्वविद्यालय का नाम- रिक्तियाँ
 मौलाना मजहरुल हक़ अरबी-फ़रासी विवि- 02
 वीकेवीएस आरा -428
 मगध विवि बोधगया -381
 पूर्णिया विवि पूर्णिया -213
 बंगलौर विवि मधेपुरा -377
 पटना विवि पटना -273
 तिलकांझी विवि भागलपुर -276
 एलएमएनयू पासभंगा -856
 केएसडीएसयू दरभंगा -192
 पाटलिपुत्र विवि पटना -462
 बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर -603
 मुंगेर विवि मुंगेर -245
 जयप्रकाश विवि छपरा -319

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad