54120 परिषदीय शिक्षकों के तबादले : शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट अक्टूबर तक ही जारी होने की उम्मीद, कल सीएम योगी ने हटाई थी तबादले से रोक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

54120 परिषदीय शिक्षकों के तबादले : शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट अक्टूबर तक ही जारी होने की उम्मीद, कल सीएम योगी ने हटाई थी तबादले से रोक

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 54120 परिषदीय शिक्षकों के तबादले की
सूचना रविवार को जारी कर दी गई।

  हालांकि तबादला सूची सितंबर अंत तक किसी सूरत में जारी नहीं हो सकती है।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


  अंतर जनपदीय तबादले के लिए 70838 जबकि टाटा ट्रांसफर के लिए 9641 शिक्षकों ने ऑफ़लाइन आवेदन किया था।

 बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध रिक्त पदों की सूचना के अनुसार सभी 75 जिलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के कुल 43916 पद ही खाली हैं।

 24 से 28 फरवरी तक अंतिम रूप से आवेदन पत्र भेजे गए।  वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति और गुणांक को प्रदर्शित किया जा रहा है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 लेकिन उसके बाद जिला स्तर पर दावा, आप अधिकारियों की प्राप्ति और निस्तारण का होना बाकी है।

  टाइम टेबल के अनुसार आप अधिकारियों के निस्तारण के बाद बीएसए को संबंधित अध्यापक का डेटा रिसेट करते हुए अध्यापकों के लिए संशोधन के लिए उपलब्ध कराना है। 

उसके बाद बीएसए जनपदीय समिति के निर्णय के आदेश में आवेदन पत्रों को सत्यापित करते हुए लॉक विल करेंगे।

JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME



 उसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी।  इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम एक महीने का समय लग जाएगा।

  जानकारों की मानें तो बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर बहुत जल्दी करें तो 10 अक्टूबर से पहले लिस्ट जारी नहीं कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad