अंतर जनपदीय स्थानांतरण : शिक्षक तबादलों पर 98 आपत्तियों का निस्तारण - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

अंतर जनपदीय स्थानांतरण : शिक्षक तबादलों पर 98 आपत्तियों का निस्तारण

पीलीभीत। शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीएसए कार्यालय में तीन सदस्यीय समिति ने 98 आपत्तियों का


निस्तारण किया।

 बेसिक शिक्षकों के सत्र 2019 20 के लंबित अंतर जनपदीय स्थानांतरण के आवेदन पर तबादला प्रक्रिया शुरू की गई है। 


Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


शासन ने शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

इसके लिए 711.शिक्षकों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। 24 से 29 सितंबर के बीच जनपदीय समिति को तबादले पर दावा और आपत्ति का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे।

शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में पत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की गई।

 आपत्ति लगाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए जनपदीय समिति के समक्ष पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। 


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


शाम तीन बजे तक 98 आपत्तियों का निस्तारण किया गया। समिति में सहायक शिक्षा निदेशक एसएन सिंह, डायट प्राचार्य प्रतिनिधि बीएल गौतम और बीएसए चंद्रकेश सिंह शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad