इग्नू प्रवेश 2020: एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन करें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

इग्नू प्रवेश 2020: एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन करें

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एक बार फिर से जुलाई



2020 सत्र के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। 


अब स्टूडेंट्स 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। छात्र ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।

बढ़ी हुई अंतिम तिथि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड कोर्सेज जैसे MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, और सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज पर लागू नहीं होगी। 

स्टूडेंट्स इग्नू के एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

IGNOU July 2020 admission: ऐसे करें आवेदन


1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर क्लिक करें


2. होमपेज पर रि registration link पर क्लिक करें।


3. निर्देश पढ़ें और  “Proceed for re-registration” लिंक पर क्लिक करें।


4. पहली बार रजिस्ट्रेशन  कर रहे तो “New registration” लिंक पर क्लिक करें।


5. रजिस्ट्रेशन करें और पूरी जानकारी भरें।


6. अब रजिस्ट्रेशन फीस देकर सब्मिट करें।


 छात्र सेवा केंद्र:

इग्नू संपर्क सूत्र - ई-मेल : ssc@ignou.ac.in

टेलीफोन नं. -  011-29572513, 29572514 


छात्र पंजीकरण विभाग:

ई-मेल : csrc@ignou.ac.in, 

टेलीफोन नं. - 011-29571301, 29571528

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad