यूपी बोर्ड की 2020 : इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के मेधावियों को मिलेगी सालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी बोर्ड की 2020 : इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के मेधावियों को मिलेगी सालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति

 यूपी बोर्ड की 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 390 या


अधिक अंकों के साथ पास होने वाले मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहत सालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। 



 बोर्ड ने बुधवार को कटऑफ जारी कर दिया जिसके अनुसार 20730 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान वर्ग में 500 में से 390 अंक लाकर टॉप एक प्रतिशत में स्थान बनाया है।

  ये मेधावी केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए वेबसाइट www.inspire-dst.gov.in और www.inspire.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि यह ड्रीम स्कॉलरशिप उन्हीं को मिलेगी जो नैचुरल और बेसिक साइंस में दाखिला लिया है।  

यानि मठ, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान आदि में स्नातक या एकीकृत व्यावसायिक श्रेणियों में प्रवेश लेने वाले ही फार्म भर सकते हैं।

  आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले एलिजिबिलिटी / एडवाइजरी नोट यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने इंडेक्स डालकर अभयर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


 छात्रवृत्ति के लिए सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं।  पिछले वर्ष 389 या अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को यह छात्रवृत्ति मिली थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad