जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए कक्षा-6 हेतु आनलाइन आवेदन शुरू, 15 दिसम्बर 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए कक्षा-6 हेतु आनलाइन आवेदन शुरू, 15 दिसम्बर 2020 तक करें आवेदन

 जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास, प्रयागराज (उ.प्र.)



जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा-6 2021 हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 website का नाम : http://cbseitms.in/nvsregn/index.aspx एवं www.navodaya.gov.in या https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/Prayagrajlen/home


आवेदन कैसे करें :-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूर्ण होगी।


 प्रथम चरण- Candidate Corner

उपरोक्त किसी Website पर जाकर Certificate/ आवेदन पत्र डाउनलोड व प्रिन्ट करें एवं पूर्ण रूप से भरकर संबंधित प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर कम्प्यूटर केन्द्र पर लेकर जायें।


द्वितीय चरण -

1. पुनः उपरोक्त किसी Website को open करें एवं Click here to class VI registration 

2. प्रधानाचार्य द्वारा जारी Certificate के अनुसार व्यक्तिगत विवरण भरे।

3. विद्यालय विवरण भरें।

अपलोड करें:

आवेदक का हस्ताक्षर

आवेदक के पिता का हस्ताक्षर

आवेदक का फोटो

कक्षा 5 का ऑनलाइन Certificate/आवेदन पत्र / प्रमाण पत्र

जो कि अध्ययनरत स्कूल के हेडमास्टर द्वारा जारी किया गया है।

तृतीय चरण :- Submit and Preview Application फार्म (जिसमें अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण दिखेगा।) प्रिन्ट कर अभिभावक को अपने पास रखना है। 

नोट - स्कैन किये हुए फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र JPEG फार्मेट में होना चाहिए और आसानी के लिए साइज 30-40 के.बी. होना चाहिए। आवेदन के सभी कॉलम भरे होने चाहिए अन्यथा छात्र का पंजीयन रद्द हो जायेगा। 

Ref.No. : F.2-13/JNVA/2019-20/ Date : 26.10.2020


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad