सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 (AISSEE) का नोटिफिकेशन जारी, 20 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 (AISSEE) का नोटिफिकेशन जारी, 20 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 ( एआईएसएसईई ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


 एकेडमिक सत्र 2021-22 के लिए देश भर के 33 सैनिक स्कूलों की कक्षा छठी और 9वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी को किया जाएगा।

 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी। 

इच्छुक छात्र व छात्राएं एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर 19 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। 

एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक लड़कियां केवल छठी कक्षा के लिए ही आवेदन कर सकती हैं जबकि लड़के दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

छठी कक्षा में दाखिले के लिए योग्यता :

छात्र-छात्रा की उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी। 

9वीं कक्षा में दाखिले के लिए योग्यता :

छात्र की उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी। एडमिशन के समय छात्र द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली गई हो।

परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड (ओएमआर शीट बेस्ड) से होगा जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। 

आवेदन फीस:

एससी व एसटी वर्ग के लिए - 400 रुपये 

अन्य सभी वर्गों के लिए - 550 रुपये 

सैनिक स्कूल सीबीएसई से संबंद्ध इंग्लिश मीडियम रेजिडेंशियल स्कूल हैं। यहां बच्चों को सेनाओं में करियर बनाने के लिए भी तैयार किया जाता है।

1 comment:

  1. कोर्स की फीस क्या होगी

    ReplyDelete

Post Top Ad