CTET 2020 : CTET 2020 परीक्षा की तारीख अभी नहीं हुई है फाइनल, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2020 : CTET 2020 परीक्षा की तारीख अभी नहीं हुई है फाइनल, देखें डिटेल्स

 Central Board Of Secondary Education ने साफ


किया है कि Central Teachers Eligibility Test 2020 की आयोजन तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्टूडेंट्स को सावधान किया है कि रिसाईटी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि को लेकर सर्कुलेट हो रही मैसेज झूठा है।

  स्टूडेंट इसके फेर में न गिरने वाले, बोर्ड ने अभी तक सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट की फ्रेश तारीखें घोषित नहीं की हैं।

  सीबीएसई ने इस बारे में स्टेटमेंट दिया है कि 25 जून को जब यह घोषित किया गया था कि माहौल ठीक होने पर स्पिनईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद से बोर्ड ने इस परीक्षा के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

  नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा कराने लायक माहौल होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, यह बात सीबीएसई ने 25 जून को कही थी।  

उसके बाद से आज तक धांई परीक्षा को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

  इससे यह साफ होता है कि सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट के 14 वें एडिशन के लिए परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की है।

सीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 04 जनवरी को आरंभ हुआ था।

 उस समय के अनुसार यह परीक्षा 05 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

हालांकि सीटीईटी 2020 परीक्षा की रिवाइज्ड डेट्स अभी भी डिक्लेयर नहीं हुई हैं।


 कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी फेक नोटिस के चक्कर में पड़ने के बजाय, ऑथेंटिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

 ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – cbse.nic.in

इस फेक नोटिस में यह कहा गया था कि 05 नवंबर को सीटीईटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी, जोकि झूठ है। अथॉरिटी ने अभी तारीख फाइनल नहीं की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad