UP की 56 नई नगर पंचायतों में 168 पदों पर जल्द होगी भर्तियाँ, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP की 56 नई नगर पंचायतों में 168 पदों पर जल्द होगी भर्तियाँ, देखें डिटेल्स

 राज्य सरकार ने प्रदेश में नई बनी 56 नगर पंचायतों में तीन-तीन पदों का सृजन कर दिया है। 


 इस गणना से इन सभी नगर पंचायतों में कुल 168 पदों पर भर्तियां की होगी।  ये एक अधिशासी अधिकारी, एक कर निरीक्षक और एक चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियां की होगी।  

नगर विकास विभाग इन पदों पर जल्द ही भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजेगा।  नई नगर पंचायतों में पदों के सृजन की प्रक्रिया मई में शुरू हुई थी।

 नगर विकास विभाग ने शहरों की बढ़ती हुई जनसंख्या के आधार पर बड़े गांवों को नगर पंचायत का दर्जा दिया है। 

 इन नगर पंचायतों के गठन संबंधी प्रस्ताव काउंटर से पास हो चुके हैं और इनका विधिवत गठन हो चुका है।

  अब ये नगर पंचायतों में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जानी है।  पहले चरण में तीन-तीन पदों का सृजन किया गया है।  इसके आगे जरूरत के आधार पर इन अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। 

 नगर विकास विभाग का मानना ​​है कि नई नगर पंचायतों में काम शुरू होने के बाद यहां के रहने वालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

 नवगठित निकायों का मुख्य कार्य बेहतर नागरिक सुविधाएं देना होगा।  इसके लिए नगर पंचायत क्षेत्रों का सर्वे कराएंगे।  इसके आधार पर विकास का प्रस्ताव बना शासन को भेजा जाएगा। 

 शासन से वित्तीय स्वीकृति के बाद इन क्षेत्रों में विकास के काम शुरू कराए जाएंगे।  इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र में आने वाले मुहल्लों से हाउस टैक्स की वसूली का काम शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad