UP Board के कक्षा 9-10 के लिए ओबीसी छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Board के कक्षा 9-10 के लिए ओबीसी छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी जारी

 प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020-21 में कक्षा 9-10 के ओबीसी छात्र


छात्राओं से आनलाइन आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण तक के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है।

 छात्रों से 12 अक्टूबर, 2020 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। छात्रवृत्ति का वितरण अन्तिम रूप से 05 जनवरी, 2021 तक कराया जाना निर्धारित है।

 वित्तीय वर्ष 2019-20 में  छात्रवृत्ति योजना के तहत  कक्षा 9-10 के 08 लाख 33 हजार 622 अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। 

छात्र को छात्रवृत्ति प्रबन्धन प्रणाली की वेबसाइट पर तय समय में आनलाइन आवेदन कर सकते है। 


इस योजना के अन्तर्गत  150 रुपये  प्रति माह, अधिकतम् 10 माह  के लिए  एवं वार्षिक तदर्थ अनुदान 750 रुपये  एकमुश्त, अधिकतम 2250 रुपये  वार्षिक दिया जाता है। यह योजना केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत वित्त पोषित है। 


योजना फण्ड लिमिटेड होने के कारण विगत वर्षो की देनदारियां देय नहीं होती हैं।


 छात्र द्वारा भरे गये आनलाइन आवेदन के परीक्षणोपरान्त संदेहास्पद होने की स्थिति में छात्र को संदेहास्पद बिन्दु पर निराकरण निर्धारित समयान्तर्गत आनलाइन करते हुए वांछित अभिलेख समय से शिक्षण संस्थान में जमा करना होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad